रायपुर@शराब का हम भी करते है इस्तेमालःस्कूल शिक्षा मत्री

Share


कहा-हम भी करते है
रायपुर, 01 सितम्बर 2022।
शिक्षामत्री प्रेमसाय सिह टेकाम का एक वीडियो सोशल मीडिया मे खूब वायरल हो रहा है। जिसमे शराब पीने के तरीके बताये जा रहे है। मत्री जी बुधवार को अबिकापुर दौरे पर थे जहा नशामुक्ति के कार्यक्रम मे शामिल हुए थे। जहा मच को सबोधित करते हुए शिक्षामत्री ने लोगो से शराब छुड़ाने के बजाय शराब पीने के तरीके बता आये।
कार्यक्रम मे मत्री जी ने कवि हरिवश राय बच्चन के मधुशाला का भी जिक्र करते हुए कहा मदिर, मस्जिद झगड़ा कराते मेल कराते मधुशाला। इस दौरान उन्होने यह भी स्वीकार किया कि चुनाव के दौरान हम भी शराब का उपयोग करते है। इसमे गलत क्या है।
प्रदेश मे शराबबदी के मुद्दे पर सरकार मे आने वाले ही शराब पीने के तरीके बताने लगे है। इससे प्रदेश मे नशा व नशा से होने वाले अपराधो पर सरकार किस तरह लगाम लगा रही है यह तो समझा ही जा सकता है।
वाड्रफनगर मे बुधवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहा मत्री प्रेमसाय सिह टेकाम पहुचे हुये थे। कार्यक्रम मे मत्री जी द्वारा दिये व्याख्यान से साफतौर पर समझ जा सकता है। मत्री प्रेमसाय सिह टेकाम का शराब को लेकर पकड़ कितनी अच्छी है। उन्होने कहा कि हम भी कभी कभार उपयोग करते है। चुनाव-सुनाव मे उपयोग कर लेते है। शराब मे अगर पानी मिलाएगे तो डाइल्यूशन होना चाहिए। कितना डाइल्यूशन हो, जितना हो सकता है, उतना हो।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply