??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

सूरजपुर@एनसीसी कैडेट्स की भर्ती प्रक्रिया संपन्न,47 कैडेट्स हुए चयनित

Share

सूरजपुर, 01 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के विद्यालय परिसर एवं स्टेडियम ग्राउण्ड में गुरूवार को ए सर्टिफिकेट प्रथम वर्ष के लिए एनसीसी कैडेट की भर्ती प्रक्रिया कर्नल सतीश कुमार गुप्ता कमान अधिकारी,लेफ्टिनेंट कर्नल संजीब रॉय प्रशासनिक अधिकारी एवं सुबेदार मेजर रंजीत सिंह के निर्देशन में सत्र 2022-23 हेतु सम्पन्न हुआ। यहां एनसीसी कैडेट्स के रूप में चयनित होने के लिए विद्यालय के छात्रों ने काफी रुचि दिखाते हुए बढ़-चढ़कर इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया। एनसीसी अधिकारी सूरजपुर सुनील दत्त तिवारी ने बताया कि एनसीसी का ए सर्टिफिकेट कोर्स 2 वर्ष का होता है, जिसमें प्रतिवर्ष कक्षा नवमीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया जाता है। इस भर्ती प्रक्रिया में शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के कक्षा नवमीं में अध्ययनरत 140 छात्र शामिल हुए, जिसमें से 47 छात्रों का चयन एनसीसी कैडेट्स के रूप में हुआ। एनसीसी कैडेट्स भर्ती प्रक्रिया में चयन हेतु छात्रों को कड़े परीक्षण से गुजरना पड़ा। परीक्षण में 800 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, स्पि्रंट पुश अप सेटअप,चिकित्सा जांच एवं अंत में लिखित परीक्षा हुआ । परीक्षण के दौरान छात्रों की कई तरह की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। छात्रों में एनसीसी के माध्यम से सेना में जाने की प्रबल इच्छा दिखाई पड़ रही थी।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply