सूरजपुर, 01 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में पहुंचकर मेडिकल मोबाइल यूनिट बस द्वारा निःशुल्क चिकित्सा उपचार किया जा रहा है। आज प्रेमनगर एवं भटगांव क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट की बस पहुंच कर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। नगर पंचायत प्रेमनगर क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 12 रानी दुर्गावती वार्ड सरना चौक के पास कुल 72 मरीजों का, स्वास्थ्य चेकअप कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।
इसी तरह मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नगर पंचायत भटगांव क्षेत्र के वार्ड क्रमांक एक में शिविर लगाया गया जिसमें 85 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया एवं दवाई का वितरण किया गया। जिला शहरी अधिकरण सूरजपुर के सिटी मिशन मैनेजर आभा एक्का ने बताया कि 2 सितंबर 2022 को प्रेमनगर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 06,07 में सुबह 8 से शाम 3 बजे तक चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा जिसमें निःशुल्क स्वास्थ्य चेकअप, लैब टेस्ट एवं दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। इसी तरह भटगांव क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक दो में कैंप लगेगा जहां निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाई का वितरण किया जाएगा।
Check Also
अंबिकापुर@सडक पर लड़ रहे मवेशी ने ग्रामीण को कुचले,मौत
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। ग्राम पर्री के टिकरा के पास रविवार की शाम को …