जबलपुर @मेडिकल कॉलेज परिसर मे मिला मामूम का कटा सिर

Share

,बॉडी की तलाश मे जुटी पुलिस
जबलपुर , 01 सितम्बर 2022। मध्यप्रदेश के जबलपुर मे उस वक्त हड़कप मच गया, जब एक नवजात बच्चे का कटा सिर नेताजी सुभाष चद्र बोस मेडिकल कॉलेज के परिसर मे मिला. मासूम बच्चे का सिर मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज का प्रबधन, भर्ती मरीज और उनके परिजन इस बात से परेशान है कि आखिर मेडिकल कॉलेज परिसर मे नवजात का सिर कहा से और कैसे पहुचा.
बताया जा रहा है कि सबसे पहले बच्चे के कटे हुए सिर पर सफाई कर्मी की नजर पड़ी. जिसके बाद इस बात की सूचना गढ़ा थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुची पुलिस ने सिर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस प्रथम दृष्टया ये आशका जता रही है कि श्मशान घाट से बच्चे का सिर लाया गया होगा.
पुलिस का कहना है कि इससे पहले भी आवारा कुत्तों श्मशान घाट से बॉडी के पार्ट्स नोच कर ला चुके है. लिहाजा पुलिस ने शक जाहिर की है कि आवारा कुत्तों ने ही यह का किया होगा. पुलिस बच्चे की बॉडी की तलाश मे जुटी हुई है. जिससे इस बात की पुष्टि हो सके कि यह सिर किसका है.
सीएसपी तुषार सिह का कहना है कि पुलिस ने मामला कायम कर इसकी जाच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के लोगो से पूछताछ भी कर रही है. जरूरत पड़ने पर पुलिस मेडिकल कॉलेज परिसर और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी तलाश करेगी. ताकि यह पता चले कि आखिर यह सिर कैसे और कहा से पहुचा है.।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply