सूरजपुर, 01 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। दिव्यांग श्री तीलेश पिता श्री लक्ष्मण, ग्राम पोड़ी, जनपद पंचायत- सूरजपुर द्वारा ट्रायसायकल हेतु समाज कल्याण विभाग सूरजपुर में आवेदन किया गया था। जिसे जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम के समक्ष श्री तीलेश पिता श्री लक्ष्मण को ट्रायसायकल प्रदाय किया गया है। श्री तीलेश को ट्रायसायकल मिलने से उसके जीवन में गतिशीलता तथा स्कूल आने जाने में सुविधा होगी।
