सीतापुर, 01 सितम्बर 2022। यूपी के सीतापुर मे 55 वर्षीय शफी अहमद जब अपनी पाचवी शादी करने पहुचे तो विवाह स्थल पर उनके बच्चे और पत्निओ ने आकर हगामा कर दिया। मगलवार की रात अहमद की पाचवी शादी को उसके सात बच्चो और उनकी माओ ने रोक दिया। इन लोगो ने विवाह स्थल मे घुसकर हगामा किया।
जब बच्चो ने दुल्हन के परिवार वालो को अपनी पहचान बताई, तो बहस छिड़ गई, जिसके बाद दोनो ओर से लात घूसे चलने लगे।
मौके पर बड़ी सख्या मे जमा हुए लोगो ने दूल्हे की पिटाई कर दी, फिर दूल्हा विवाह स्थल से भाग गया।
कोतवाली थाने के निरीक्षक तेज प्रकाश सिह ने कहा, दूल्हे के बच्चो ने पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद हम मौके पर पहुचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बच्चो ने कहा कि, उनके पिता ने उन्हे मासिक खर्च के लिए पैसे देना बद कर दिया था और जब उन्हे उनकी पाचवी शादी के बारे मे पता चला, तो उन्होने कार्रवाई करने का फैसला किया।
