अम्बिकापुर@धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर.01 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)।. धोखधड़ी करने के मामले में दरिमा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दो व्यक्ति से किराए पर टै्रक्टर लेकर न तो उन्हें किराया देता था और न ही ट्रैक्टर लौटा रहा था। उल्टा ट्रैक्टर मांगने पर ट्रैक्टर मालिकों को गाली गलौज करता था। ट्रैक्टर संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार गंगाराम दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम कुसू का रहने वाला है। इसकी पहचान ग्राम बरगवां निवासी रोहित पैकरा से थी। 8 माह पूर्व रोहित 17 हजार रुपए प्रति महीने देने की बात कह कर गंगाराम का ट्रैक्टर किराए पर ले गया था। इसके बाद वह न तो गंगाराम को किराया दे रहा था और न ही ट्रैक्टर लौटा रहा था। परेशान होकर गांगाराम ने इसकी रिपोर्ट दरिमा थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी रोहित पैकरा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान वह पुलिस को बताया कि इसी तरह ग्राम प्रतापपुर थाना दरिमा निवासी कैलाश यादव का ट्रेक्टर भी किराये में लेना और पैसा नहीं देने की बात स्वीकार की। वहीं दोनों ट्रैक्टर को अम्बिकापुर में संतोष राजवाड़े एवं संतोष यादव के घर के पास खड़ा करना बताया। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर को बरामद किया है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई मे थाना प्रभारी दरिमा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, निरीक्षक भारद्वाज सिंह, उप निरीक्षक अनिल सोनवानी, राजेश पांडे प्रआर विशाल गुप्ता , सुरजीत कोरी, आरक्षक संजय केरकेट्टा अभय चौबे, विवेक राय सुमित टोप्पो, सुरेश यादव, दिनेश मिंज, संत कुमार, सहायक आरक्षक रंजीत गुप्ता शामिल रहे।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply