एनसीसी कैडेट रुकमणी विश्वकर्मा का थल सैनिक कैंप के लिए हुआ चयन
अम्बिकापुर.01 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर की एनसीसी कैडेट रुकमणी विश्वकर्मा का थल सैनिक कैंप के लिए आयोजित इंटर ग्रुप कंपटीशन कैंप में 28 सी.जी. बटालियन एनसीसी रायगढ़ के साथ छत्तीसगढ़ के रायपुर ग्रुप का भी प्रतिनिधित्व करने के लिए चयन हुआ है।
विदित हो कि 27 जुलाई से 31 जुलाई 2022 एनसीसी कैडेट रुकमणी विश्वकर्मा का थल सैनिक कैंप के अग्रिम चयन प्रक्रिया के लिए मध्य प्रदेश के सागर स्थित भारतीय सेना के महार रेजीमेंट के रेजीमेंटल ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित म.प्र. एवं छ.ग. निदेशालय शिविर में चयन का मिला अवसर ।इस इंटर ग्रूप कंपटीशन चयन प्रक्रिया में टेंट पीचिंग , मैप रीडिंग एवं ऑब्सटेकल ट्रेनिंग कोर्स तथा अन्य कई विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक एवं व्यक्तित्व निर्माण संबंधी विषयों के प्रतियोगिता के बाद कई प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं के द्वारा श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने वाले एनसीसी के कैडेट्स का इसके अग्रिम चयन प्रक्रिया हेतु अंतर डायरेक्टरेट कंपटीशन के लिए प्रतिस्पर्धा किया गया जिसमें हमारे राज्य छत्तीसगढ़ के रायपुर ग्रुप द्वारा लड़कों के समूह में प्रथम स्थान तथा लड़कियों के समूह में द्वितीय स्थान हासिल किया और मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ डायरेक्टरेट के रायपुर ग्रुप का नाम किया गौरवान्वित ।
इस उपलब्धि पर 28 सीजी एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल विनय मल्होत्रा, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल संतोष रावत, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज कुमार अहिरवार एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एस. एस अग्रवाल तथा समस्त प्राध्यापकों एवं कैडेट्स ने बधाई दी