अम्बिकापुर@क्षमा याचना दिवस के साथ जैन पर्यूषण महापर्व का समापन

Share


अम्बिकापुर.01 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। जैन श्वेताम्बर परंपरा में पर्युषण महा पर्व आत्मिक शुद्धि के रूप में मनाया जाता है। महापर्व में गुरुआज्ञा से आई उपासिका मंजू सेठिया और सीमा डांगी के सान्निध्य में खाद्य संयम दिवस, ध्यान दिवस, जप दिवस, ध्यान दिवस, वाणी दिवस, पर्युषण दिवस और क्षमा दिवस के रूप मनाया गया। उपासिका ने प्रवचन में ध्यान और भगवान के पूर्व भवो के वृतांत का श्रवण कराया। श्रावक समाज ने उपवास कर तप की उपासना की। प्रियंका 9 और रानू ,महावीर, शिल्पी ने 8 दिनों के उपवास की तपस्या की। 1, 2 व 3 दिन के उपवास की भी तपस्या हुई । कार्यक्रम में अध्यक्ष मनोज डागा, सचिव किशोर का योगदान सराहनीय रहा। अंतिम दिन क्षमा मांगकर मैत्री भाव प्रकट किया गया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply