रायगढ़@मुख्यमत्री आ रहे रायगढ़

Share


भेट मुलाकात के तीसरे चरण का होगा आगाज
नायक के स्टाइल मे भ्रष्ट अफसरो पर गिरेगी गाज ?
रायगढ़, 31 अगस्त 2022। लोइग मे मुखिया भूपेश बघेल आ रहे है। जिला प्रशासन अपनी तैयारियो मे जुटा है। एक टीम रायगढ़ मे पहले ही आकर व्यवस्था देख रही है। बताया जा रहा है कि भेट-मुलाकात के तीसरे चरण की शुरुआत रायगढ़ से होगी। एक बार फिर मुख्यमत्री भूपेश बघेल का नायक स्टाइल वाला चेहरा जनता को देखने मिलेगा। जहा ऑन द स्पॉट भ्रष्ट अफसरो पर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमत्री भूपेश बघेल का भेट-मुलाकात कार्यक्रम 1 सितम्बर को रायगढ़ जिले मे होगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमत्री भूपेश बघेल भेट-मुलाकात के लिए पुसौर विकासखण्ड के ग्राम नावापारा-अ तथा रायगढ़ विकासखण्ड के ग्राम लोईग पहुचेगे। शाम को मुख्यमत्री भूपेश बघेल रायगढ़ मे हेमूकालानी चौक से चक्रधर चौक तक रोड शो करेगे। जिसके पश्चात वे सर्किट हाऊस मे विभिन्न सामाजिक सगठनो के पदाधिकारियो एव प्रतिनिधि मडलो से मुलाकात करेगे। वे रात्रि विश्राम रायगढ़ मे करेगे। अगले दिन 2 सितम्बर को सर्किट हाऊस मे जिला अधिकारियो की समीक्षा बैठक तथा पत्रकार वार्ता लेगे। जिसके पश्चात वे अपने अगले कार्यक्रम के लिए रायगढ़ से रवाना होगे।
कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार हो चुकी है। रायगढ़ शहर से 7 किलोमीटर दूर लोइग गाव मे मुख्यमत्री का कार्यक्रम होने वाला है। कलेक्टर एसपी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा ले लिया है। मुख्यमत्री के करीबी नेता बताते है कि इस बार रायगढ़ जिले को विकास की कई नई सौगाते मिलने वाली है। मुख्यमत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम स्थल से ही इफ्रास्ट्रख्र डेवलपमेट की नई योजनाओ की घोषणा करेगे। माना जा रहा है कि इसमे कुछ पुरानी मागे और कुछ नई जरूरते शामिल हो सकती है। सबसे ज्यादा चर्चा भेट मुलाकात कार्यक्रम को लेकर है। क्योकि पिछली दफा जिन जगहो पर भी मुख्यमत्री ने भेट मुलाकात के कार्यक्रम आयोजित किये थे। वहा गैर जिम्मेदार और भ्रष्ट अफसरो पर ऑन द स्पॉट फैसला किया गया था। इसे लेकर ऐसे अफसरो मे डर का माहौल भी बना हुआ है। मुख्यमत्री के इस एक्शन ने पूरे देश भर मे सुर्खिया बटोरी थी। भेट मुलाकात कार्यक्रम को देखकर लोग मुख्य्मत्री की तुलना नायक फिल्म के अनिल कपूर से कर रहे थे।
आम जनता सीधे रूबरू होगी अपने मुख्यमत्री से
आम जनता मुख्य्मत्री से सीधे रूबरू होगी। कार्यक्रम की रूपरेखा ही ऐसी है कि लोग अपने सीएम से सीधा सवाल कर सके। कई सगठन भी अपनी शिकायते लेकर पहुचते है लेकिन मुख्य्मत्री तरजीह आम लोगो को जी ज्यादा देते है। अभी तक हुए कार्यक्रम से काग्रेस का प्रभाव काफी बढ़ाया है। इसलिए भी मुख्य्मत्री इसपर ज्यादा जोर दे रहे है।
जर्जर सड़को को लेकर लोगो मे गहरी नाराजगी होगी शिकायत
माना जा रहा है कि सीएम से मिलने वाले आम लोग सड़क की समस्या को लेकर सवाल कर सकते है। हालाकि सड़को को लेकर टेडर जारी किए हुए है। कई मे वर्क आर्डर भी हुआ है। लेकिन काम शुरू नही हो पा रहा है। जिस कारण आये दिन लोगो को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। इन आदोलनो को प्रशासन बलपूर्वक दबाने की बाजी कोशिश करती है। इन मामलो पर सीएम से शिकायते हो सकती है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply