बैकुण्ठपुर@दिन दहाड़े खरीदार बनकर आए और ज्वेलरी दुकान से सात लाख की ज्वेलरी ले उड़े

Share

बैकुण्ठपुर 31 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। प्रमोद मेटल पटना में 31 अगस्त को दो लोग खरीदार बनकर आए और खरीदी के दौरान दुकानदार को उलझा कर सात लाख की ज्वेलरी से भरा टिफिन उठाकर चलते बने, सीसीटीवी में कैद हुआ उन दोनों व्यक्तियों का आना और जाना पुलिस जुटी जांच में।
मिली जानकारी के अनुसार पटना के पांडवपारा रोड में स्थित प्रमोद मेटल में सुबह तकरीबन 10.30 बजे दो लोग ग्राहक बनकर आए कहा कि हम लोग पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार है और हमारा काम इधर आस-पास चल रहा है, हमें एक लॉकेट दिखाइए लॉकेट देखने के बाद उन्होंने चैने लेना है कह कर चैन दिखाने को कहा तब दुकानदार प्रमोद सोनी अपने दूसरे दुकान से चैन लेने गया, दुकान प्रमोद सोनी के पिताजी दुकान में थे तब दोनों ग्रहक उनका ध्यान गिलास दिखने के तरफ केंद्रित करा दिया, इसके बाद कहा कि यह लीजिए लॉकेट का पैसा हम बाद में आकर चैन लेजाएगे और वहां पर पड़ा ज्वेलरी से भरा टिफिन को उठाया और बाइक में बैठ कर चलते बने, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया और सभी से लोग सीसीटीवी को खंगालने में जुट गए, जिसके बाद दुकान का संचालक प्रमोद सोनी इसकी शिकायत पटना थाने में दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि उस टिफिन में 150 ग्राम सोने से बने आभूषण थे, जिसमें 50 से 60 मंगलसूत्र के लॉकेट थे जिसका लगभग वजन 150 ग्राम होगा। इस घटना के बाद उप पुलिस अधीक्षक मौके वारदात पर पहुंचकर जांच में जुट गई और सारे पहलुओं को बारीकी से देखते हुए सारे तरफ के सीसीटीवी के फुटेज को संगलन करने में जुटी रही, अब देखना होगा कि पुलिस इन आरोपियों तक पहुंच पाती है या नहीं।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply