रायपुर@छत्तीसगढ़ कैडर के इस डीजीपी को भारत सरकार ने दिया छह महीने का एक्सटेशन

Share


रायपुर,31 अगस्त 2022। नागालैड के पुलिस महानिदेशक टी लाग कुमेर को भारत सरकार ने छह महीने की सेवा वृद्धि दे दी है। कुमेर का आज रिटायरमेट था। वे 1991 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस है।
कुमेर 2017 मे इटर कैडर डेपुटेशन पर अपने गृह राज्य नागालैड गए थे। राजनीतिक पृष्ठभूमि के कारण उन्हे नागालैड जाते ही सरकार ने सूबे का डीजीपी बना दिया था। आज उनका रिटायरमेट था। लेकिन, मिनिस्ट्री ऑफ होम से कल उनकी एक्सटेशन की फाइल चली और आज रिटायरमेट से एक घटे पहले उनका आदेश निकल गया।
छत्तीसगढ़ की बयूरोक्रेसी को इस फैसले से चौकाना स्वाभाविक है। क्योकि,छत्तीसगढ़ से कई चीफ सेक्रेटरी के एक्सटेशन के प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे गए और खारिज हो गए।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply