सूरजपुर@मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत हो रहा निःशुल्क चिकित्सा उपचार

Share

सूरजपुर 31 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में पहुंचकर मेडिकल मोबाइल यूनिट बस द्वारा निशुल्क चिकित्सा उपचार किया जा रहा है। आज प्रेमनगर एवं प्रतापपुर क्षेत्र में मेडिकल मोबाइल यूनिट की बस पहुंच कर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। नगर पंचायत प्रेम नगर क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 10 सिटी कोतवाली के पास कुल 81 मरीजों का इलाज कराया गया एवं निशुल्क दवा का वितरण किया गया।
इसी तरह मुख्यमंत्री इस्लाम स्वस्थ योजना अंतर्गत नगर पंचायत प्रतापपुर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 में शिविर लगाया गया जिसमें 66 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया एवं दवाई का वितरण किया गया। जिला शहरी अधिकरण सूरजपुर के सिटी मिशन मैनेजर आभा एक्का ने बताया कि 1 सितंबर 2022 को प्रेम नगर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 11 12 में 8,00 से 3,00 तक चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा जिसमें निःशुल्क स्वास्थ्य चेकअप, लैब टेस्ट एवं दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। इसी तरह प्रतापपुर क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड क्रमांक एक में कैंप लगेगा जहां निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाई का वितरण किया जाएगा।


Share

Check Also

कबीरधाम@सोने से भरी कार पकड़ाई

Share बिना दस्तावेज के ले जा रहे थे 3 करोड़ का सोना…नगदी भी जब्त…कबीरधाम,03 अप्रैल …

Leave a Reply