अधिकारी कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से जनहानि होने की आशंका बढ़ी फसलों को भी कर रहे हैं बर्बाद
-सोनू कश्यप-
प्रतापपुर , 31 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। सुरजपुर जिले के सबसे अधिक हाथी प्रभावित प्रतापपुर रेंज में बीते 24 घंटे में हाथियों सैकड़ों फसल को जमकर नुकसान पहुंचाया है। हाथियों की इस बढ़ती हुई हलचल के बीच वनकर्मियों की हड़ताल ने प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के टुकुडांड सर्किल व आसपास के रहवासियों की मुसीबत बढ़ा दी है। आंदोलन के कारण हाथियों की आवाजाही की सूचना नहीं मिल पा रही है। इससे जनहानि की आशंका बनी हुई है टुकुडांड सरपंच ने बताया कि प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में मंगलवार की स्थिति में 25 हाथी अलग-अलग दल में जमे हुए हैं। उन्होनें बताया कि टुकुडांड जंगल और सिलफिली बीट मे लगभग दो दर्जन हाथी मौजूद है। उन्होनें बताया कि वनकर्मियों के हड़ताल में चले जाने से हाथियों की हलचल की जानकारी जुटाने और इन सूचनाओं के प्रचार प्रसार में परेशानी आ रही है। सूरजपुर वन मंडल अधिकारी संजय यादव का कहना है इस बार विभाग के स्थायी कर्मचारियों के साथ अस्थायी कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल हो गए हैं। इस कारण कर्मचारियों की काफी कमी हो गई है। उन्होनें बताया कि विभाग के वाहन चालक और हाथी मित्र दल में शामिल स्थानीय रहवासियों की सहायता से व्यवस्था बनाएं रखने की कोशिश की जा रही है। वहीं हाथियों ने बीते दो तीन दिन के अंदर रेंज के अलग अलग क्षेत्र में घरों को ध्वस्त करने के साथ फसल को भी नुकसान पहुंचाई है। लेकिन कर्मचारियों के हड़ताल के कारण मुआवजा प्रकरण तैयार करने में भी विलंब हो रहा है
हर वर्ष होती है दर्जनों मौतें
वन परीक्षेत्र प्रतापपुर में में हाथियों के हमले में इस साल 2022 में 17 लोगों की मौत हो चुकी है हाथियों के हमले में बढ़ती हुई जनहानि के आंकड़े के बीच,वनकर्मियों के आंदोलन और जिले में हाथियों के बढ़ती हुई हलचल ने प्रशासन की मुसीबत बढ़ा दी है। वन मंडल अधिकारी संजय यादव ने अपील किया कि जंगल में हाथी की उपस्थिति की जानकारी होने पर जंगल की ओर न जाने और हाथियों को न छेडें। उन्होनें बताया कि दिन के समय हाथी आराम करते हैं। इस समय उन्हें छोड़ने से हाथियों के उग्र होने की आशंका रहती है। इसलिए हाथियों से दूरी बनाएं रखे। हाथी अपने रास्ते आगे बढ़ जाएंगें।
जिला कलेक्टर व जिला प्रशासन तत्काल बनाए व्यवस्थाःजगत लाल आयाम
प्रतापपुर वन पर क्षेत्रों में हाथियों की उपस्थिति पर जनपद पंचायत प्रतापपुर के युवा जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने कहा है कि प्रतापपुर वन परिक्षेत्र हाथी प्रभावित क्षेत्र है पूर्व में यहां कई जनहानि हो चुकी है इस स्थिति में जब अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन से सभी कर्मचारी हड़ताल पर हैं ऐसे में हाथियों से जनहानि होने की आशंका अधिक बढ़ गई है उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा है कि हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोग सावधानीपूर्वक आवागमन करें और हाथियों से किसी प्रकार का छेड़छाड़ ना करें जिसे जनहानि ना हो और उन्होंने जिला प्रशासन और जिला कलेक्टर से आग्रह किया है कि अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन में कर्मचारी आंदोलन में है तो जिला प्रशासन इस पर तत्काल कोई व्यवस्था बनाएं
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …