Breaking News
????????????????????????????????????

अम्बिकापुर@एसपी चौरसिया व जयकरण को दी गई भावभीनी विदाई

Share

अम्बिकापुर , 31 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। अधिवर्षिता की आयु पूर्ण होने पर कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-02 श्री एसपी चौरसिया व माली के पद पर पदस्थ श्री जयकरण राम को बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित विदाई समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने उन्हें शाल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कलेक्टर ने सेवानिवृत्त हुए दोनों कर्मचारियों के लिए दीर्घ व स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए लंबे समय तक शासकीय सेवा में योगदान के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी-कर्मचारी के लिए उसका व्यवहार सबसे बड़ी पूंजी होती है। सेवाकाल के दौरान आपका व्यवहार ही पहचान होता है। विभिन्न प्रकार के कार्यशैली वाले अधिकारियों के साथ काम करना होता है और अच्छा करने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि दोनों ही कर्मचारियों ने लंबे समय तक काम करने के बाद भी अपने कार्य में कोई कमी नहीं आने दी यह बड़ी बात है। नए कर्मचारियों को इनसे सीख व प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली उनके पीएफ, पेंशन की राशि की भुगतान हेतु शीघ्र कार्यवाही करने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया। अपर कलेक्टर श्री ए.एल धु्रव ने कहा कि श्री चौरसिया ने अपने काम के बदौलत कार्यालय में अपना अलग पहचान बनाया है उनकी कार्य करने का ढंग सभी के लिए प्रेरणादायक है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री टीसी अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply