अम्बिकापुर@चोरी की 6 बाइक के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर , 31 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। चोरी की 6 बाइक के साथ सरगुजा पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार शहर व आस-पास के क्षेत्रों से बाइक चोरी होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। अस्पताल परिसर, घर के बाहर व दुकानों के सामने से चोर पलक झपकते ही बाइक पार कर दे रहे हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आईजी अजय यादव व एसपी भावना गुप्ता द्वारा जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग एवं चौकी प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक सरफराज फिऱदौसी एवं स्पेशल टीम द्वारा शातिर चोरो पर लगातार निगाह रखी जा रही थी। इसी बीच बुधवार को टीम को मुखबिर से सूचना मिली की दो संदिग्ध व्यक्ति शहर के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की बाइक अपने घर व अन्य स्थानों पर छुपा कर रखे हैं। जो तत्काल संदेहियों हिरासत में लेकर घेराबंदी कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम विक्की प्रजापति एवं विकास प्रजापति निवासी संजय पार्क अंबिकापुर का होना बताया। दोनों सगे भाई हैं। दोनों आरोपियों के पास से चोरी की 6 नग बाइक जब्त किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, सुरजन पोरते, सहायक उपनिरीक्षक भूपेश सिंह, विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सियाराम मरावी, सोमार साय, विजय रवि आरक्षक जयदीप सिंह, सतेंद्र दुबे, विकास सिंह, बृजेश राय, अमित विश्वकर्मा, सीनु फिरदोशी, अतुल सिंह, कुंदन सिंह, लालभुवन, शिव राजवाड़े रूपेश महंत, इदरीश शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!