पटना@काली कमाई का ‘कुबेर’ निकला डीएसपी

Share


निगरानी टीम ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, लाखो रुपये की संपत्ति और कैश का खुलासा
पटना, 31 अगस्त 2022।
बिहार मे भ्रष्ट अधिकारियो और कर्मचारियो के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी क्रम मे निगरानी विभाग ने बोधगया मे तैनात बीएमपी के डीएसपी विनोद कुमार रावत के दो और बोधगया मे एक के ठिकानो पर छापेमारी की है. छापेमारी की यह प्रक्रिया अभी भी जारी है.
छापेमारी मे दो दुकानो से जुड़े दस्तावेज, 10 लाख रुपये से अधिक के आभूषण के कागजात, जमीन से जुड़े दस्तावेज और दो बैक लॉकर बरामद हुए है. सर्विलास डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि विनोद कुमार रावत के तीन ठिकानो पर छापेमारी की गई.
इसमे टीम पटना के राजेद्र नगर के दिनकर गोलाबर और राजा बाजार स्थित पिलर नबर 15 के पास स्थित उनके फ्लैट की जाच के लिए पहुची थी. इसके अलावा बोधगया कार्यालय मे भी छापेमारी की गई. उन्होने बताया कि आय से अधिक 37 लाख रुपये की संपत्ति के सबध मे मामला दर्ज किया गया है. जाच मे मामला सही पाए जाने पर छापेमारी की गई.
बता दे कि विनोद कुमार रावत लबे समय से विवादो से जुड़े रहे है. धनबाद, झारखड और फिर जमुई, बिहार के झाझा मे एक थानेदार के रूप मे प्रतिनियुक्ति के दौरान उन पर भ्रष्टाचार के कई गभीर आरोप लगाए गए थे. इसकी जाच की जिम्मेदारी सर्विलास को दी गई थी.
इसके अलावा पिछले साल अवैध बालू खनन मामले मे चार एसडीपीओ को हटाए जाने के बाद उनका तबादला रोहतास जिले के सासाराम मे कर दिया गया था, जिस पर कई सवाल खड़े हुए थे. बाद मे एक लड़की से फोन पर बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ, जिसमे विनोद कुमार रावत पर अश्लील बातचीत करने का आरोप लगा था. मामले के तूल पकड़ने के बाद उनका तबादला बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस मे कर दिया गया.


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply