लखनपुर , 31 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। गणेश उत्सव पर्व शुरू होते ही नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भक्तिमय वातावरण निर्मित हो गया सार्वजनिक पंडालो में भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई आरती कर भगवान की आराधना की जा रही है। तो वही गणेश की प्रतिमा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है और गणपति बप्पा मोरिया के गीतों से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। 31 अगस्त दिन बुधवार को लखनपुर नगर के बस स्टैंड, बाजार पारा, झीनपुरी पारा, शिवपुर ,रजवार पारा , भुईया पारा, सप्ताहिक बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का स्थापना कर गणेश उत्सव पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। जहां सैकड़ों की संख्या में भक्तजन पहुंचकर भगवान श्री गणेश से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस वर्ष गणेश चतुर्थी 31 अगस्त से मनाई जा रही है। 9 सितंबर को गणेश विसर्जन किया जाएगा। नगर के समस्त वार्डों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गणेश प्रतिमा की स्थापना के बाद आरती कर भगवान की आराधना की जा रही है तो वही गणेश प्रतिमा के दर्शन करने सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है।
Check Also
अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …