अब तक दो के मरने की पुष्टि पाच बताए जा रहे लापता
गाजीपुर, 31 अगस्त 2022। अठहठा गाव से बाजार कराने नौली गई 30 लोगो से भरी इजन चालित नाव लौटते समय कुछ ही दूरी पर ओवरलोड के कारण पलट गई। इसमे सवार दो की मौत हो गई है, वही पाच मासूम बच्चो की अभी भी तलाश चल रही है। नाविक ने तैर कर किसी तरह अपनी जान बचा ली। इसके अलावा 22 लोगो को स्थानीय ग्रामीणो की तत्परता से बचा लिया गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र मे कोहराम मच गया और देखते ही देखते लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई।
देर शाम जिलाधिकारी एमपी सिह और पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बोत्रे पहुचे और पूरी घटना की जानकारी ली। गगा मे आई बाढ़ के कारण अठहठा गाव चारो तरफ से घिर गया है, जिससे अन्य गावो से उसका सपर्क कट गया है। ऐसे मे गाव के लोग नाव से ही बाहर आ और जा रहे है। बुधवार को प्रशासन द्वारा लगाई गई इजन चालित छोटी नाव खड़ी थी। देर शाम इसी नाव पर सवार होकर गाव के करीब 30 लोग जिसमे 15 पुरूष, 10 महिला और पाच बच्चे पास के ही गाव नौली बाजार करने गए थे।
यहा से बाजार कर सभी करीब साढ़े चार बजे साय लौट रहे थे। नाविक सभी लोगो को लेकर चला ही था कि कुछ ही दूरी पर नाव ओवरलोड होने के कारण अनियत्रित होकर पलट गई। सवार सभी लोगो ने सभलने का प्रयास किया, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण सभी डूबने लगे। नाविक राम सिह मल्लाह तैर कर अपनी जान बचा ली। लोगो ने डूबता देख स्थानीय लोग ट्यूब और टायर लेकर बचाने के लिए पानी मे कूद गए। 22 लोगो को ग्रामीणो ने बचा लिया। डबलू गोड़ और नगीना पासवान की मौत हो गई।
वही खुशहाल (15) पुत्र दयाशकर, अलिशा (8) पुत्री कमलेश, सत्यम (16) पुत्र डबलू गौड़, अमृता (8) पुत्री अनिल पासवान, बड़क (11) पुत्र शिवशकर का पता नही चल सका। देर रात तक इनकी खोजबीन चलती रही। जिलाधिकारी मगला प्रसाद सिह और पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बोत्रे मौके पर पहुचे और पूरी घटना की जानकारी लेने के साथ ही मातहतो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …