अम्बिकापुर@त्योहारों की चाक-चौबंद सुरक्षा एवं अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु एसपी ने ली क्राइम मीटिंग

Share

अम्बिकापुर , 31 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता द्वारा बुधवार को पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर में जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों की मीटिंग ली गई। मीटिंग में थानावर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए पुराने प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने, गुम इंसान, मर्ग, शिकायत निकाल, के सम्बन्ध में त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया एवं प्रगति रिपोर्ट कार्यालय समय पर प्रस्तुत करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा गणेश पूजा पंडाल की जानकारी ली गई, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कड़े इंतजाम करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए, मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की जनहानि न हो इसलिए प्रत्येक विसर्जन स्थल पर सुरक्षा व्यस्था एवं यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु रूट तैयार करने हेतु निर्देश दिए गए। क्राइम मीटिंग मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक एसएस पैकरा,उप पुलिस अधीक्षक एमआर कश्यप, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक प्रशांत देवांगन, थाना प्रभारी अंबिकापुर रुपेश नारंग, गांधीनगर थाना प्रभारी कलीम खान, स्टेनो फबियानुस तिर्की ,रीडर अजीत मिश्रा एवं समस्त थाना, चौकी प्रभारी एवं कार्यालयीन स्टाप शामिल रहे।
नियमों का पालन नहीं करने पर आयोजन समिति पर होगी कार्रवाई
बैठक में पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जिले में डीजे तय मानक के अंतर्गत बजाने एवं समय का विशेष ध्यान रखने हेतु दिशा निर्देश दिए गए, नियमों का पालन न करने पर आयोजकों को चेतावनी देने एवं सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा जिले में अपराधों के त्वरित निराकरण एवं गंभीर अपराधों का खुलासा करने में सक्रिय होकर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की सराहना करते हुए प्रशस्ती-पत्र द्वारा सम्मानित किया गया एवं भविष्य में भी लगातार बेहतर पुलिसिंग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply