बैकुण्ठपुर@फेडरेशन अनिश्चितकालीन हड़ताल नौवें दिन भी जारी

Share

बैकुण्ठपुर 30 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरुप गृह भाड़ा भत्ता न मिलने पर नवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा। बता दें कि प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी अपने दो सूत्रीय मांगों को लेकर 22 अगस्त से अनवरत हड़ताल पर है। नवें दिन की हड़ताल का आगाज़ राष्ट्रगान के साथ हुआ। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक 3-11/2015/1/9 के तहत जारी निर्देशों के संबंध में कर्मचारियों पर भेद-भाव करने, डराने धमकाने का गंम्भीर आरोप फेडरेशन द्वारा लगाया गया है। सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता देने के बजाय वेतन कटौती करने हेतु फरमान जारी की है, जिसका कर्मचारी वर्ग पुरजोर विरोध करता है।कर्मचारी अधिकारी और जनता जनार्दन सरकार की नीति नीयत को अच्छी तरह समझ रही है।यदि फेडरेशन एवं 96 संगठनों की जायज मागों पर सरकार सकारात्मक पहल नहीं करती है तो आगामी आम चुनाव में व्यापक विपरीत असर देखने को मिलेगा। सतीश देशलहरे ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य खनिज संपदा से भरपूर है राज्य में धनराशि का सदुपयोग किया जाय तो धनराशि की कोई कमी नहीं है। अनिश्चितकालीन आंदोलन के नौवें दिन आज तीजा पर्व के उपलक्ष्य में धरना स्थल पर उपस्थित महिलाओं के द्वारा कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के सभी सदस्यों को गुझिया खिलाकर हरतालिका पर्व मनाया, मंच का संचालन प्रवक्ता सुरेश एक्का एवं अमरेश पांडेय द्वारा किया गया। आज के हड़ताल में संभागीय सह संयोजक राजेन्द्र सिंह,जिला संयोजक अशोक यादव, जिला महासचिव विश्वास भगत, संरक्षक शंकर सुमन मिश्रा, वन कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष पवन रूपोलिया डॉ एस के मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कॉमरेड ए.पन्ना,  प्रवक्ता सुरेश एक्का,कोषाध्यक्ष शिवलाल राजवाड़े, राजस्व निरीक्षक संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह, पटवारी संघ भरत यादव, तहसील अध्यक्ष संजय सूर्यवंशी, जिला अध्यक्ष आर एम ए स्वास्थ्य संघ परमेश्वर राजवाड़े, रश्मि एक्का, अंजना टोप्पो, छात्रसाय नागदेव, अतरसिंह, जीवेश मिश्रा, सत्रुधन राम, सहित भारी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply