बैकुण्ठपुर@भ्रष्टाचार को दबाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग: देवेन्द्र तिवारी

Share

कसरा सड़क मामले में ग्रामीणों के खिलाफ हुई थाने में रिपोर्ट।

बैकुण्ठपुर 30 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। कसरा में सड़क मरम्मत के नाम पर भ्रष्टाचार के विरोध मामले में नया मोड़ आ गया है। ग्रामीणों ने कुछ दिनों पहले इस मामले की शिकायत कई जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से की थी।तब कोई सुध नहीं लिया था।ग्राम के युवाओं द्वारा मामले की जानकारी पूर्व जिपं सदस्य ।देवेन्द्र तिवारी को दिए जाने पर वो मौके पर पहुँचे थे, और भ्रष्टाचार का विरोध किया था। सड़क मामले को प्रशासन के संज्ञान में लाया था।

ग्रामीणों के खिलाफ ग्राम पंचायत की ओर से थाना पटना में आनन फानन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि ग्रामीणों ने ही सड़क को खराब किया है। इस प्रकार ग्रामीणों को  सत्ताधारी दल के नेताओं के इशारे पर जेल भेजने की धमकी भी दी जाने लगी। भ्रष्टाचार का विरोध अपराध है तो मैं बार बार करूँगा इस प्रकरण पर पूर्व जिपं सदस्य देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि स्थानीय विधायक से जुड़े लोग उस पंचायत में ठेकेदारी कर रहे हैं। सभी सत्ताधारी दल के लोग हैं और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों और सचिव का ऊपर उनका दबाव रहता है।इसलिए सरपंच पर दबाव पूर्वक ग्रामीणों के विरुद्ध रिपोर्ट कराई गई होगी। ग्रामीणों से ट्रेक्टर से बेतरतीब पड़ी मिट्टी को ट्रेक्टर से समतल कराने का काम भी किया था।इसके बाद ठेकेदारों ने ग्रामीणों पर दबाव बनाने की योजना बनाई है। मैं स्वयं मौके पर जाऊंगा और गांव वालों का साथ दूंगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply