बैकुण्ठपुर@जर्जर स्कूल भवनों की दशा सुधारने मुख्यमंत्री ने की 500 करोड़ की राशि मंजूर

Share

  • विधायक गुलाब कमरो ने जर्जर एवं भवन विहीन स्कूलों को लेकर सदन में उठाए थे सवाल।
  • विद्यार्थियों और पालकों में हर्ष की लहर, मुख्यमंत्री और विधायक का जताया आभार।

बैकुण्ठपुर 30 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूलों में सुचारू रूप से पढ़ाई सुनिश्चित करने प्रदेश के सभी जर्जर स्कूलों की मरम्मत हेतु 500 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधा के लिए मुख्यमंत्री की इस उदारता पर सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने हृदय से आभार व्यक्त किया है। शिक्षा का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। यह लोगों को आगे बढ़ने और विकास करने की क्षमता प्रदान करती है। शिक्षा ही वह एकमात्र आधार है जिस पर मानव जाति का भविष्य निर्भर करता है। शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधा को लेकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए हर पल समर्पित रहने वाले वाले सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो भी सदैव चिंतनशील रहे हैं।
शिक्षा के उत्तरोत्तर विकास के लिए उनकी ओर से समय-समय पर हरसंभव प्रयास किए जाते रहे हैं। बीते विधानसभा सत्र के दौरान विधायक कमरो ने राज्य जनजाति सलाहकार परिषद् की बैठक में जर्जर स्कूलों से शिक्षा में होने वाली बाधाओं एवं मरम्मत की दिशा में मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण कराया था। सत्र के दौरान विधायक ने सदन में सवाल किया था कि विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत अंतर्गत अति जर्जर स्कूलों एवं भवन विहीन स्कूलों की संख्या कितनी है? जर्जर एवं भवन विहीन स्कूलों के निर्माण हेतु क्या कार्रवाई की जा रही है?
अति जर्जर स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों के बैठने हेतु शिक्षा सत्र
2022-23 के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं तथा उक्त अति जर्जर स्कूलों एवं भवन विहीन स्कूलों का निर्माण व मरम्मत कब तक की जाएगी? शिक्षा को लेकर विधायक कमरो के कुशल प्रयासों से मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी स्कूलों में सुचारू रूप से पढ़ाई सुनिश्चित करने प्रदेश के सभी जर्जर स्कूलों की मरम्मत हेतु  500 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री के द्वारा शिक्षा के लिए बहुत बड़ी राशि मंजूर किए जाने से निश्चित रूप से जर्जर एवं भवन विहीन स्कूलों की दशा में सुधार होगा और शिक्षा के मंदिर में बिना किसी परेशानी के विद्यार्थियों की शिक्षा का मार्ग प्रशस्त होगा। प्रदेश सरकार के इस सराहनीय कदम से विद्यार्थियों के साथ ही उनके पालकों में भी हर्ष व्याप्त है। सभी ने मुख्यमंत्री एवं कर्मवीर विधायक गुलाब कमरो के प्रति आत्मीय आभार व्यक्त किया है।
गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने को साकार कर रहा राजीव युवा मितान क्लब: कमरों
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ द्वारा आयोजित राजीव युवा मितान क्लब प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद सभा कक्ष में सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। विधायक गुलाब कमरों  ने इस अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” के तहत युवाओं को संस्था का मूल उद्देश्य, कार्य जैसे खेल गतिविधियों, सामाजिक गतिविधियां व संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में सांस्कृतिक गतिविधियों पर कार्य करने प्रोत्साहित कर युवाओं को राज्य के सर्वांगीण विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने संगठित होकर सरकार की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन  में सक्रिय योगदान हेतु अपील की। विधायक गुलाब कमरों ने इस दौरान राजीव युवा मितान क्लब के एक एक सदस्यों से चर्चा कर क्लब की गतिविधियों की जानकारी ली। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर,  जनपद सीईओ आरडी साहू, लेखापाल सत्येंद्र सिन्हा सहित विधानसभा क्षेत्र से आए हुए राजीव युवा मितान के सदस्य रहे मौजूद।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply