बैकुण्ठपुर@बालकृष्ण पाठक ने औषधि पौधों का किया निशुल्क वितरण

Share

बैकुण्ठपुर 30 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। वन मंडल कार्यालय बैकुंठपुर के प्रांगण में औषधि पौधे का निशुल्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसके मुख्य अतिथि पादप बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष व राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त बालकृष्ण पाठक रहे, जिनके दौरा औषधि पौधों का निशुल्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां मुख्य अतिथि के द्वारा औषधि पौधों का वितरण किया गया, इस दौरान कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे पर विधायक समर्थित लोग इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखें जो चर्चा का विषय बना रहा, आखिर एक बार फिर कांग्रेस के कार्यक्रम में गुटबाजी देखने को मिली आखिर यह गुटबाजी कब थमेगा इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं?
औषधि पौधा वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि बालकृष्ण पाठक ने कहा कि इस समय औषधि पौधों का काफी महत्व है और औषधि पौधे अत्यंत जरूरी है क्योंकि यह हमारे लिए लाभकारी होते हैं और इस पौधे से तमाम तरह की बीमारियां से बचा जा सकता है जो हमारे शरीर को बिना कोई साइडइफेक्ट के स्वस्थ रखा जा सकता है। मुख्य अतिथि ने कहा की गिलोय, दहीमन, अश्वगंधा, हडजोड जैसे औषधि पौधे काफी असरदार होते हैं और कई बीमारियों के लिए लाभदायक होते हैं जिसका इस्तेमाल कई डॉक्टर भी करने का सलाह देते हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply