रायपुर,@कर्मचारी सघ के नेता को बड़ा झटका,जमानत याचिका खारिज

Share


‘मुख्यमत्री को बाद मे मारेगे…पहले उनको मारेगे’…
गिरफ्तारी की लटकी तलवार
रायपुर, 30 अगस्त 2022।
छत्तीसगढ़ मे कर्मचारी सघ को लेकर हड़ताल पर है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे कर्मचारी सघ के नेता कह रहे है कि मुख्यमत्री को बाद मे मारेगे, पहले दफ्तर मे काम करने वाले कर्मचारियो को मारेगे. इस वीडियो के बाद माहौल गर्म हो गया है. सिविल लाइन थाने मे स्नढ्ढक्र दर्ज कराई गई, जिसके बाद आनन-फानन मे कर्मचारी सघ के नेता ने रायपुर कोर्ट मे अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
दरअसल, अपर सत्र न्यायधीश अमित राठौर के कोर्ट ने कर्मचारी सघ के अध्यक्ष विजय झा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की है. विजय झा को ये बड़ा झटका है. नेता पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. षडयत्र और भड़काने, डराने धमकाने के आरोप मे कभी भी गिरफ्तार किए जा सकते है. कोर्ट ने इस मामले को बेहद गभीरता से लेते हुए अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है.
बता दे कि सन्नी अग्रवाल ने थाने मे शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही कर्मचारी सघ के अध्यक्ष विजय झा और आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माग की है. साथ ही आरोप लगाया है कि कर्मचारियो को भड़का और डरा धमकाकर माहकराया जा रहा है.
इसके साथ ही सन्नी अग्रवाल ने शिकायत पत्र मे कहा कि कर्मचारी सघ का नेता सरकारी कर्मचारियो को डरा धमकाकर बड़े शातिराना तरीके से षडयत्र किया है, जिसके खिलाफ अपराध पजीबद्ध कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. विजय झा वीडियो मे कहते नजर आ रहे है कि मुख्यमत्री को बाद मे मारेगे, पहले जो कर्मचारी दफ्तर मे काम करते नजर आएगा, उसको मारेगे.


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply