बोली-भाजपा को 2024 मे सत्ता से बेदखल करना मेरी ‘आखिरी लड़ाई’
बंगाल, 30 अगस्त 2022। पश्चिम बगाल की मुख्यमत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि 2024 मे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को केद्र की सत्ता से बेदखल करना उनकी ‘आखिरी लड़ाई’ होगी।
तृणमूल कागेस (टीएमसी) प्रमुख बनर्जी (67) ने यहा एक रैली को सबोधित करते हुए कहा, ‘भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनावो मे हराना है। केद्र मे भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए दिल्ली की लड़ाई मेरी आखिरी होगी। मै भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का वादा करती हू।’ उन्होने कहा, ‘भाजपा को किसी भी कीमत पर हराना है।’
बनर्जी ने कहा, ‘पश्चिम बगाल को बचाना हमारी पहली लड़ाई है। मै वादा करती हू कि हम 2024 मे केद्र मे भाजपा को सत्ता से हटा देगे। अगर आप हमे डराने की कोशिश करेगे, तो हम जवाब देगे।’ बनर्जी ने 1984 मे 400 से अधिक सीट जीतने के बावजूद 1989 मे पूर्व प्रधानमत्री राजीव गाधी के चुनाव हारने का जिक्र करते हुए कहा, ‘हर किसी को हार का सामना करना पड़ता है।’
उन्होने कहा, ‘इदिरा गाधी दिग्गज नेता थी, लेकिन उन्हे भी हार का सामना करना पड़ा। भाजपा के लगभग 300 सासद है, लेकिन बिहार जा चुका है, कुछ अन्य राज्य भी उसके हाथ से जाएगे।’
इधर, भाजपा सीएम बनर्जी के ‘आखिरी लड़ाई’ की टिप्पणी पर हैरान है कि क्या वह लोकसभा चुनाव के बाद रिटायर हो जाएगी। भाजपा के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘उन्हे यह साफ बताना चाहिए कि क्या वह 2024 लोकसभा चुनाव के बाद रिटायरमेट ले लेगी क्या।’
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …