अम्बिकापुर@असंगठित कामगार कर्मचारी संघ द्वारा एसपी को ज्ञापन सौंपा

Share


संवाददाता-
अम्बिकापुर 29 अगस्त 2022 (घटती-घटना)।
असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश संयोजक एवं ऑटो एसोसिएशन जिला अध्यक्ष ओनिमेष सिन्हा और सरगुजा संभागीय ऑटो यूनियन की संभागीय अध्यक्ष गीता सिंह सरगुजा संभाग के ऑटो यूनियन संभागीय सचिव सुषमा केरकेट्टा ऑटो एसोसिएशन जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता के द्वारा सरगुजा एसपी को अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन में मांग की गई है कि (1)ऑटो चालकों का कोरोना काल के बाद प्रशासन के द्वारा ऑटो चालकों की कोई भी बैठक पुलिस और यातायात प्रशासन के साथ नहीं हुई है जल्द से जल्द बैठक सुनिश्चित कराएं (2) ई रिक्शा वालों की संख्या अंबिकापुर के अंदर बढ़ती जा रही है ई रिक्शा वालों की कोई किराया सूची निश्चित नहीं है किराया सूची निश्चित कराया जाए (3) ई-रिक्शा का अंबिकापुर शहर में परिचालन के लिए सीमा तय किया जाए (4) जिला हॉस्पिटल के सामने ऑटो स्टैंड प्रशासन के द्वारा कई वर्षों से दिया गया था लेकिन उसमें ठेला वालों ने कब्जा कर लिया है प्रशासन से मांग की गई है कि ठेला वालों को जिला अस्पताल ऑटो स्टैंड से हटवाया जाए (5) न्यू बस स्टैंड में ऑटो स्टैंड को नगर निगम के द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है जिसकी वजह से ऑटो स्टैंड अभी वहां पर स्थाई रूप से बंद है मांग की गई है कि पुनः ऑटो स्टैंड को चालू करवाया जाए (6) बस स्टैंड ऑटो स्टैंड में महिलाओं के लिए भी स्थान आरक्षित किया जाए (7) शहर में कुछ व्यक्तियों के द्वारा थोक के भाव में ई-रिक्शा खरीद कर किराया में चलाया जा रहा है अन्य प्रदेश के लड़कों को जो की नाबालिक है उनको बुलवाकर ई-रिक्शा संचालित करवाया जा रहा है कि उनके द्वारा सवारी एवं ऑटो चालक से दूर व्यवहार किया जाता है ज्ञापन देते समय ऑटो एसोसिएशन के जिला सचिव गुलशेर खान संभागीय ऑटो यूनियन के सदस्य संगीता यादव ऑटो एसोसिएशन प्रियंका तिर्की, रेखा यादव, तारा प्रजापति, रूबी खातून एवम ऑटो एसोसिएशन जिला सचिव प्रिंस तिवारी ऑटो एसोसिएशन जिला महामंत्री अफरोज खान ऑटो एसोसिएशन हॉस्पिटल चौक के अध्यक्ष फिरोज खान महामाया चौक अध्यक्ष सरफराज आलम सचिव मंसूर आलम हॉस्पिटल चौक उपाध्यक्ष लल्लन गुप्ता प्रदीप गुप्ता


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply