अम्बिकापुर 29 अगस्त 2022(घटती-घटना)। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल और विधानसभा अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में विज्ञान महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को दूर करने सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। कलेक्टर को जानकारी दी गई कि विज्ञान महाविद्यालय शहर से छह किलोमीटर दूर स्थित है। यहां आने-जाने का कोई साधन नहीं है, जिससे छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। छात्र नेताओं ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सिटी बस चलाने, महाविद्यालय में बैठक के लिए पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था कराने, प्रैक्टिकल लैब में लैब उपकरण की व्यवस्था करने का आग्रह किया। इसके अलावा महाविद्यालय में केवल दो विषय रसायन, गणित की स्नातकोत्तर की कक्षाएं संचालित होने की जानकारी देते हुए कहा गया है कि शेष सभी बायोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नेलॉजी आईटी, जूलॉजी की पीजी कक्षाएं इसी सत्र में संचालित की जाएं ताकि अधिकाधिक छात्र स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी महाविद्यालय का लाभ ले सकें। ज्ञापन सौंपने के दौरान एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष धीरज गुप्ता, अंकित जायसवाल, अतुल यादव, सुशील कसेरा, शुभम, विनय अग्रवाल, ऋषभ, ऋषि समेत पैकरा कई एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थिति थे।
