बैकुण्ठपुर@कोरिया जिले के छोटा होने के बाद कोरिया से प्रशासनिक अधिकारी पलायन करने की फिराक में?

Share

  • कोरिया जिले विभाजन से परेशान दिख रहे हैं कर्मचारी-अधिकारी।
  • क्या बहुत ही छोटा जिला होने की वजह से कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए नहीं रहेगा अवसर कोरिया जिले में?
  • कर्मचारियों को पदोन्नति नहीं होने का डर,वहीं जिला स्तर के अधिकारियों को छोटा जिला होने से नुकसान का डर।
  • नवीन जिला एमसीबी गठन से पूर्व ही कई विभाग के अधिकारियों सहित कर्मचारी जिला छोड़ड़ने की तैयारी में।
  • प्रशासनिक अधिकारियों का मोह कोरिया से होगा खत्म नहीं चाहेगा कोई आना…क्या सही है?

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 29 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा से कोरिया बना और अब कोरिया से एमसीबी नया जिला बन गया है जिसका कार्यालय अभी कुछ दिनों में अस्तित्व में आने की बात हो रही है पर इस बीच कुछ और भी बात हो रही है वह है कोरिया के छोटे होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों का कोरिया जिले से पलायन करना इसकी वजह दी यह है कि यह अब उनके हिसाब का जिला नहीं है यहां कमाई कम होगी अब सवाल यह भी है कि क्या प्रशासनिक अधिकारी लोक सेवक बनकर लोगों के हित में काम करने आते हैं या फिर कमाई वाला जिला खोजते हैं? आखिर ऐसा क्या है प्रशासनिक अधिकारियों कमाई वाले जिले में जाना पसंद करते? कोरिया जिले से अगल होकर नवीन जिला एमसीबी अब सितंबर माह में अस्तित्व में आ जायेगा, कोरिया जिले से एमसीबी नवीन जिले के अलग बन जाने के बाद कोरिया जिला बहोत ही छोटा जिला हो जाएगा जिसमें कुल दो ही विकासखण्ड शेष रह जाएंगे, वहीं यदि क्षेत्रफल की दृष्टि से भी नजर डाली जाए तो बहोत ही कम क्षेत्रफल का कोरिया जिला रह जायेगा जो अब अपने अस्तित्व के लिए ही एक चुनौती बन जाएगा।
नवीन एमसीबी जिला मुख्यालय स्थापना से पूर्व ही कोरिया जिले में पदस्थ अधिकारियों एवम कर्मचारियों को कोरिया जिले में अपना भविष्य उज्ज्वल नहीं दिख रहा है जिसकी की अब सुगबुगाहट शुरू हो गई है। यदि अधिकारियों व कर्मचारियों के नजरिए से नवीन जिला एमसीबी की स्थापना के बाद कोरिया जिले के परिपेक्ष्य में देखा जाए तो यह बात सामने आएगी की कोरिया जिला बहोत छोटा जिला हो जाएगा और जिसकी वजह से यहां अधिकारियों के लिए वह माहौल और मजा नहीं रहेगा जो अधिकारी चाहते हैं जिला स्तर पर अधिकारी बनकर काम करने के दौरान,वहीं यदि कर्मचारियों के नजरिए से देखा जाए तो यह बात समझ मे आ जायेगी की क्यों कर्मचारियों में व्यग्रता है, कर्मचारियों को भय है कि चूंकि कोरिया जिला बहोत ही छोटा जिला हो जावेगा इसलिए जिले में पदोन्नति के अवसर कम जो जाएंगे या यह कहें खत्म ही हो जाएंगे जिससे कर्मचारियों को काफी नुकसान होगा। मुख्यमंत्री सितंबर माह के प्रथम सफ्ताह में नवीन एमसीबी जिला मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद ही नवीन जिला एमसीबी अस्तित्व में आ जायेगा वहीं अब कोरिया जिला में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी एमसीबी जिला या अन्य जिलों में जाने की जुगत में लगे हुए हैं ऐसी भी सूचना मिल रही है। जो अधिकारी कर्मचारी कोरिया जिले के निवासी नहीं हैं वह अन्य जिलों में जाने बिल्कुल आतुर हैं। वैसे कोरिया जिला और एमसीबी जिला दोनों ही बहोत छोटे जिले होंगे लेकिन एमसीबी जिला को कोरिया जिले से ज्यादा क्षेत्रफल ज्यादा विकासखंड प्राप्त हो रहें हैं जिसकी वजह से वह कोरिया जिले से बड़ा जिला जी होगा।
भविष्य में अधिकारी कोरिया जिला आना नहीं करेंगे पसंद
जिस हिसाब से कोरिया जिले का विभाजन हुआ है उस हिसाब से यह प्रदेश के छोटे जिले के रूप में एक जिला शेष रह जायेगा, कोरिया जिले में भविष्य में अधिकारी आना पसंद नहीं करेंगे वहीं अधिकारियों को दण्ड स्वरूप कोरिया जिले में पदस्थ किया जाएगा ऐसा देखा जाएगा, कुल मिलाकर सजा के तौर पर कोरिया जिले के अस्तित्व से खिलवाड़ हुआ और अब अधिकारियों को सजा के तौर पर ही जिले में काम करना पड़ेगा जहां न तो अधिकारियों को वैसा माहौल मिल सकेगा जैसा सोचकर वह जिला अधिकारी बनने की जुगत में लगे रहते हैं।
कोरिया जिले के साथ हुआ अन्याय
नवीन एमसीबी जिला गठन के बाद यह तय हो गया कि कोरिया जिले के साथ केवल अन्याय किया गया,कोरिया जिले का एक तरह से अस्तित्व ही संकट में ला खड़ा किया गया क्योंकि जिज़ क्षेत्रफल में कोरिया जिला शेष रह जायेगा वह एक विकाशखण्ड के बराबर उसका अस्तित्व रहेगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply