बैकुण्ठपुर/जनकपुर@रमदहा जल प्रपात में डूबे सभी शव को निकाला गया

Share

रविवार को तीन सोमवार को तीन शव हुआ बरामद
दो दिन घटनास्थल पर क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो मौके पर डटे रहे सभी शव बरामद होते तक।
रेस्क्यू ऑपरेशन से सभी शव बाहर निकाला गया,मौके पर कलेक्टर कोरिया भी रहे मौजूद।

-संवाददाता-
बैकुण्ठपुर/जनकपुर 29 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। कोरिया के रमदहा जलप्रपात में डूबे बाकी तीन लोगों का शव को सोमवार को बरामद कर लिया गया है, रविवार को सात लोग डूब गए थे, जिसमें से 6 लोगों की मौत हो गई है, एक युवती को जिंदा बचाया गया था रविवार को तीन शव निकाले गए थे, मध्य प्रदेश के सिंगरौली से ये लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे. वाटर फॉल में नहाने के दौरान पानी का स्तर अचानक बढ़ गया, जिससे सात लोग पानी में डूब गए।
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रमदहा जलप्रपात में रेस्क्यू पूरा कर लिया गया, दो दिन चले रेस्क्यू के बाद सोमवार को डूबे सभी लोगों के शव बरामद कर लिए गए है, रविवार को मध्य प्रदेश के सिंगरौली के बैढन से पिकनिक मनाने पहुंचे सात लोग रमदहा वाटर फॉल में डूब गए थे, रविवार को तीन लोगों के शव बरामद कर लिया गया था, एक युवती को जिंदा बचाया गया बाकी के 3 डूबे लोगों की तलाश जारी थी, रविवार देर रात तक लाइट लगाकर गोतागोरों ने डूबे लोगों की तलाश की. काफी देर तक कुछ पता नहीं चलने पर रेस्क्यू रोक दिया गया, सुबह 6 बजे से रेस्क्यू दोबारा शुरू हुआ, जिसके बाद दो लड़कियों और एक युवक का शव बरामद किया गया, मृतकों में एक लड़की नाबालिग है मृतकों की उम्र 14 साल से 26 साल के बीच है, सीएम भूपेश बघेल ने भी घटना पर दुख जताया।

रमदहा जलप्रपात सिर्फ दूर से देखें
रविवार देर रात तक रेस्क्यू करने बाद रोक दिया गया. सोमवार सुबह 5 बजे से दोबारा रेस्क्यू शुरू किया गया. विधायक गुलाब कमरो, कलेक्टर कुलदीप शर्मा सुबह से वहां मौजूद रहे. गुलाब कमरो ने कहा रमदहा पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित हो रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग यहां पहुंच रहे हैं. इनमें ज्यादा पर्यटक मध्य प्रदेश के रहते हैं. लोग यहां सिर्फ देखने के लिए आए, झरने के पास ना जाएं. पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।
सीएम भूपेश के निर्देश के बाद रेस्क्यू तेज
कोरिया कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया रविवार को यहां दुखद घटना घटी थी. मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के निवासी 7 लोग डूब गए थे, कल चार लोगों को निकाल लिया गया, जिसमें से एक की जान बच गई. बाकी डूबे तीन लोगों को निकालने के लिए सीएम भूपेश बघेल की तरफ से रेस्क्यू तेज करने का निर्देश मिला था, सुबह 5 बजे से रेस्क्यू शुरू किया गया, बाकी बचे लोगों को निकाल लिया गया है, सभी की मौत हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन के उपरांत विधायक कमरो रात में ही घटना स्थल रमदहा जलप्रपात पहुंचे। वे देर रात प्रशासनिक अमले और रेस्क्यू टीम के साथ वहां जमे रहे। उन्होंने प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराई साथ ही रात में किए जा रहे रेस्क्यू अभियान में बचाव दल की सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए। यहां तक की रात में ही पानी में जाल भी लगवाया गया। इस दौरान कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा, भरतपुर एसडीएम मूलचंद चौपड़ा, कोटाडोल तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव, कोटाडोल थाना प्रभारी सुबल सिंह सहित कोरिया और सिंगरौली जिले की पुलिस टीम और प्रशासनिक अमला जब तक सभी शव बाहर नहीं निकाल लिए गए घटना स्थल पर जमा रहा।
रात में रेस्क्यू हो नहीं पर सभी शव बरामद नहीं हो पाया
रेस्क्यू कमांडेंट शेखर ने बताया हम लोगों को रविवार तीन बजे सूचना मिली कि रमदहा में हादसा हो गया है, जिसमे मध्यप्रदेश के कुछ लोग आए थे जो डूब गये है, हमने निकलते ही अम्बिकापुर एनडीआरएफ की टीम को भी सूचना दे दी थी, रात में रेस्क्यू हो नहीं पाता इसलिए हमने सुबह रेस्क्यू शुरू किया और साढ़े दस बजे तक तीनो बॉडी को निकाल लिया और अब अंदर कोई नहीं है।

कई बार हो चुके हैं हादसे
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है, इसके पहले भी यहां कई जानें जा चुकी है, जल प्रपात देखने आए पर्यटक इसका अंदाजा नहीं लगा पाते हैं और गहराई में चले जाते हैं, सुरक्षा सम्बंधी जानकारी के लिए स्थानीय प्रशासन व वन विभाग की तरफ से बोर्ड भी लगाया गया है, जिससे लोग सुरक्षित रह सकें. बावजूद इसके लोग जान जोखिम में डाल कर जलप्रपात में नहाने के लिए उतर जाते हैं।
विधायक कमरो ने व्यक्त की शोक-संवेदना
हृदयविदारक घटना पर सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए मृतात्माओं की शांति के लिए ईश्वर प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि रमदहा जलप्रपात में सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, ताकि भविष्य में इस प्रकार की कोई अनहोनी न होने पाए।
छःमृतकों के नाम
हिमांशु, उम्र 18 साल, निवासी निगाहीट थाना नवानगर, सिंगरौली (मध्यप्रदेश), रत्नेश सिंह, उम्र 26 साल, जयंत नगर, थाना विंध्यनगर, सिंगरौली (मध्यप्रदेश), ऋषभ सिंह, उम्र 24 साल, निवासी साकिन माजनमोड, थाना नवानगर, सिंगरौली (मध्यप्रदेश), श्वेता, 22 वर्ष निवासी निगाही थाना नवानगर सिंगरौली (मध्यप्रदेश), श्रद्धा, 14 वर्ष निवासी निगाही थाना नवानगर सिंगरौली (मध्यप्रदेश), अभय सिंह, 22 वर्ष निवासी जयंत थाना विन्ध्यनगर सिंगरौली ( मध्यप्रदेश)
रामदहा वॉटरफ फ़ाल में हुये हादसे पर पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने जताया गहरा दुःख
भरतपुर विकासखंड अंतर्गत रामदहा वॉटर फ़ाल में हुये दुखद हादसे पर पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने गहरा दुःख जताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि छोटी सी लापरवाही के चलते 6 लोगों की असमय जान चली गयी। ईश्वर दुख की इस घड़ी परिवार को शक्ति प्रदान करे। श्री राजवाड़े ने आगे कहा कि घटना के बाद प्रशासन ने दिन रात बचाव कार्य किया जो कि सराहनीय है। उन्होंने आगे कहा कि रामदहा वॉटर फ़ाल में हो रही इन दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए प्रशासन को वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए। जिससे कि भविष्य में इस तरह के दुखद हादसे ना हों। उन्होंने वहां घूमने जाने वाले पर्यटकों से सावधानी बरतने की बात कही है। विदित हो कि रविवार को सिंगरौली जिले का बैढ़न निवासी दो परिवार रामदहा वॉटर फ़ाल घूमने आया हुआ था। इसी दौरान पानी में डूबने से 6 लोगों की मौत हो गयी। बचाव दल ने सभी के शव पानी से निकाल लिया है। इस घटना से पीçड़त परिवार शोक का माहौल है। छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने घटना पर दुख जाहिर किया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply