रामानुजगंज@राजपुर पुलिस ने बाइक चोरों को किया गिरफ्तार

Share

रामानुजगंज 29 अगस्त 2022 (घटतीघटना)। जिले के राजपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को धंधापुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर गिरोह का मुख्य सरगना अम्बिकापुर का बताया जा रहा है। सरगना में शामिल लोगों के द्वारा बाइक चोरी कर दूसरे टुकड़ी को देने के बाद उसे धंधा पुर से सप्लाई किया जाता था वहीं तीसरी टुकड़ी के एक सदस्य कैलाश मरावी को भी गिरफ्तार किया गया है। जो चोरी की बाइक बेचने का काम करता था। वहीं आरोपीयो के द्वारा महंगी से महंगी बाइक को मात्र पन्द्रह से बीस हजार रुपये में बेच दिया करते थे और उस पैसे को सदस्यों में वितरण कर दिया जाता था। बाइक चोर गिरोह का यह गैंग पिछले कई महीनों से सरगुजा संभाग के कई जिलों में सक्रियता के साथ चोरी के कार्य को अंजाम दिया करते थे। गिरोह का मुख्य सरगना अभी पुलिस पकड़ से बाहर बताई जा रही है। उक्त मामले में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह,एसएसपी नीलमणि कुजूर, पीआर पंकज पोर्ते,आर नरेंद्र कश्यप,विजेंद्र भगत, रूपसाई,आकाश तिवारी,चालक अजय टोप्पो शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply