बैकुण्ठपुर@सड़क दुर्घटना से बचाने गौ रक्षा वाहिनी ने गौ वंशों को लगाया रेडियम पट्टा

Share

बैकुण्ठपुर 29 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। निरंतर एक्सीडेंट से मृत्यु हो रहे गौ वंशों के बचाव के लिए कल रात बैकुंठपुर शहर की सड़क में घूम रहे बेसहारा घुमंतू गौ वंशो को दुर्घटनाओं से बचाया जा सके जिसके लिए गौ रक्षा वाहिनी बैकुंठपुर के द्वारा रोड में घूम रहे गौ वंशों के गले में रेडियम बेल्ट बांधा गया। आपको बता दें की चमकदार रेडियम बेल्ट को मवेशियों के गले में बांधने से रात में वाहन चलाने वालों को दूर से ही इस रेडियम बेल्ट की चमक से पता चल जाता है कि रोड में गाय बैल बैठे हैं और जिस कारण वाहन चालक की सतर्कता से सड़कों में विचरण कर रहे या बैठे गौ वंश दुर्घटना से बच जाते हैं।रेडियम बेल्ट बांधने के बाद सड़क पर सफर करते वाहन भी दुर्घटना से काफी हद तक सुरक्षित बच जातें हैं।जबकि सड़क पर बैठे गौ वंशों की वजह से ज्यादा तर दो पहिया वाहन चालकों को ज्यादा दिक्कतें आती हैं। साथ-साथ गंभीर चोटें भी लग जाती है। जिन सभी बातों को देखते हुए गौ रक्षा वाहिनी के द्वारा शनिवार रात को जूना पारा रोड, महल पारा रोड, एसईसीएल चौराहा, बस स्टैंड, हॉस्पिटल रोड, गढेलपारा रोड,सहित जेल रोड में घूम रहे गौ वंशों को यह रेडियम बेल्ट बांधा गया है।इस संदर्भ में गौ रक्षा वाहिनी की ओर से अनुराग दुबे ने सभी पशु पालकों से अपील करते हुए कहा की आपके गौ वंश बेल्ट लगाकर घर जाते हैं तो उस रेडियम बेल्ट को गौ वंशों के गले से ना खोलें। गौ पालक अगर उन्हें घर पर सुरक्षित नहीं रख पाते तो कम से कम बेल्ट उतार कर उनकी सुरक्षा भी खतरे में ना डालें।अभियान में प्रमुख रूप से गौ रक्षा वाहिनी के सरगुजा संभागीय अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, जिला अध्यक्ष अनुराग दुबे, संजय मिश्रा, आयुष नामदेव, रितिक शिवहरे, राजेंद्र अगरिया, विवेक जयसवाल, संदीप पासवान, एवं गौ सेवकों सहित नगर पालिका बैकुंठपुर के सफाई कर्मचारी भाइयों ने भी अपना सहयोग दिया।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply