अम्बिकापुर@निर्दयी पिता ने बेटी की हत्या करने के बाद पत्नी के साथ मिलकर शव फेंक दिया था जंगल में

Share


दरिमा थाना पुलिस ने आरोपी मां व पिता को गिरफ्तार कर किया जेल दाखिल

अम्बिकापुर 29 अगस्त 2022(घटती-घटना)। काम नहीं की तो पिता ने अपनी बेटी के साथ मारपीट करने लगा। मारपीट के दौरान लड़की गिर गई और सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद पत्नी के साथ मिलकर बेटी के शव को जंगल में ले जाकर शव को पेड़ से बांद कर दरिमा थाने में आकर बेटी को लापाता होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी। इस मामले का खुलाश लगभग दो माह बाद होने पर पुलिस ने आरोपी पिता व मां को गिर तार कर जेल भेज दिया है।
दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम खाला निवासी विश्वनाथ एक्का ने बीते तीन जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी लड़की न्यासा एक्का 29 जून से गायब है। रिपोर्ट पर दरिमा थाने की पुलिस गुम इंसान कायम कर लड़की के पता-तलाश में लगी थी। लगभग दो माह के अंतराल में 26 अगस्त को विश्वनाथ पुन: थाने आकर सूचना दिया कि उसकी लड़की न्यासा एक्का का शव लिबरा जंगल में सड़-गल कर कंकाल बन गया है, लड़की के शव को वह पहने हुए कपड़ा व चप्पल के आधार पर पहचाना है। इस पर पुलिस हरकत में आई और मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने कंकाल का पोस्टमार्टम करा मामले में मर्ग कायम किया था और जांच, विवेचना में लगी थी। इधर प्रकरण को गंभीरता से लेने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव ने दिए थे, जिस पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में घटना की सूक्ष्मता से जांच व दिशा-निर्देश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। घटना की जांच थाना प्रभारी दरिमा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ.प्रशांत देवांगन एवं टीम के द्वारा की जा रही थी। इस दौरान पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने शार्ट पीएम के दौरान हत्या, हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख किया था, जिस पर सभी पहलुओं का गहन जांच में पुलिस टीम जुटी। पूछताछ के दौरान मृतिका के पिता विश्वनाथ एक्का ने बताया गया कि उसकी लड़की न्यासा एक्का बिना बताए घर से भाग गई थी। माता-पिता की बात नहीं मानने से वह नाराज था। घटना दिनांक 28 जून को खाना नहीं बनाने व बैल को चारा नहीं देने से नाराज होकर वह लड़की को झापड़, फाइट एवं डंडा से मारा, जिससे वह दरवाजे के पास गिर गई। पत्थर से टकराने के कारण उसकी लड़की की मौत हो गई थी। इसके बाद रात में वह लड़की के शव को अपनी पत्नी दिलसो एक्का के साथ मिलकर लिबरा जंगल ले गया और नीचे लेटाकर पेड़ के ठूंठ में लड़की के चुनरी को बांधकर मौके से भाग गया। आरोपित माता-पिता ने अत्यधिक गुस्से में आकर लड़की की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने हत्यारे माता-पिता को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। कार्रवाई में थाना प्रभारी दरिमा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ.प्रशांत देवांगन, निरीक्षक भारद्वाज सिंह, उप निरीक्षक अनिल सोनवानी, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुरजीत कोरी, फ्रांसिस्का टोप्पो, महिला आरक्षक ज्योति पैकरा, आरक्षक संजय केरकेट्टा, अभय चौबे, दिनेश मिंज, सुमीत टोप्पो, विवेक राय, सोहन राजवाड़े, अनिल लकड़ा, रंजीत गुप्ता, कमलेश सिंह पैकरा सक्रिय रहे।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply