प्रतापपुर@नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतापपुर श्री कंचन सोनी बने सोनार उत्थान समाज के जिलाध्यक्ष

Share

प्रतापपुर 28 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। प्रतापपुर के शिवपुर मंदिर प्रांगण में सोनार उत्थान समाज के बैठक में सर्वसम्मति से नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कंचन सोनी ने कहा मुझे जो दायित्व सौंपा गया है।मैं उसे पूरे ईमानदारी से पूरा करेंगे एवं लोगों को आगे बढ़ाने उनके उत्थान के लिए आगे आकर के हरसंभव मदद करेगी एवं समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगी सोनी प्रदेश प्रमुख़ सलाहकार सुरेश सोनी,सरगुजा स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष रघुनाथ सोनी दीपक सोनी ,के साथ बड़ी संख्या मेंस्वर्णकार समाज के लोग उपस्थित रहे।बैठक में स्वर्णकार समाज के लोग ने एकजुटता दिखाई और समाज के बचों को सँस्कार उच्च शिक्षा देने की बात कही जिलाध्यक्ष ने जल्द कार्यकर्णी के विस्तार के बारे मे कही इस दौरान अमित सोनी,अजित सोनी,भरत सोनी,धर्मेंद्र सोनी,गिरजा संकर सोनी,निखिल सोनी,प्रदीप सोनी,राधे स्याम सोनी ,दीपक सोनी, राधा कृष्ण सोनी,गोपाल सोनी,सुमित सोनी,संजय सोनी,सुदर्शन सोनी, उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply