कोरबा, 28 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। वन मंडल कटघोरा अंतर्गत जंगलों में इन दिनों हाथियों की दहशत कायम है। अलग-अलग दल में हाथी घूम रहे हैं। दल के 3-4 हाथी कोरबा-पेण्ड्रा रोड की सड़क पर आ गए जिन्हें अपने से एकत्र संसाधनों की मदद से ग्रामीणों द्वारा खदेड़ दिया गया। पसान वन परिक्षेत्र में 14 से 22 हाथियों के दल ने उत्पात मचा रखा है। हाथी किसानों की फसल, घर और अनाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीण विवश होकर रतजगा और हाथियों से निपटने के लिए चंदा कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि, वन विभाग से कोई मदद नहीं मिल रही है, जिसके कारण वह चंदा कर खुद संसाधन जुटाने में लगे हुए हैं। चंदे से वे 20 से 30 हजार रुपए जुटा चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की तरफ से अपेक्षित मदद नहीं मिल रही है। ग्राम खमरिया से होते हुए हाथियों का दल ग्राम सेन्हा के इर्द-गिर्द मंडरा रहा है। अपना घरबार छोड़कर ग्रामीण कहीं और शरण लेने के लिए मजबूर हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …