आजाद के बाद तेलगाना मे पूर्व सासद ने छोड़ी पार्टी,राहुल पर हुए आगबबूला
तेलगाना, 28 अगस्त 2022। काग्रेस का समय सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। आए दिन पार्टी से वरिष्ठ नेता इस्तीफा दे रहे है। लगातार हो रहे इस्तीफो से देश की सबसे पुरानी पार्टी की मुश्किले बढ़ रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव की बड़ी लड़ाई से पहले गुजरात, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यो मे विधानसभा के चुनाव भी होने है।
इसी बीच खबर मिली है कि गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद तेलगाना मे काग्रेस को झटका लगा है। यहा पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सासद एमए खान ने इस्तीफा दे दिया है।
एमए खान ने भी आजाद की तरह राहुल गाधी पर जमकर निशाना साधा है। उनके इस्तीफे के बाद प्रतिक्रियाओ का दौर भी शुरू हो गया। पाच पन्नो के त्यागपत्र मे आजाद ने राहुल गाधी का उल्लेख करते हुए उन्हे एक नॉन सीरियस नेता करारा दिया था। वही, एमए खान ने भी कुछ ऐसी ही टिप्पणी की है।
उन्होने कहा, ‘राहुल गाधी द्वारा पार्टी के उपाध्यक्ष का पद सभालने के बाद काग्रेस को नुकसान ही हुआ है।” समाचार एजेसी एएनआई ने खान के हवाले से कहा, “उनके सोचने के तरीके अलग है, जो लॉक स्तर से लेकर बूथ स्तर तक किसी भी कार्यकर्ता से मेल नही खाती है।”
विधायक खान ने कहा, पार्टी के तमाम दिग्गज, जिन्होने दशको तक पार्टी को मजबूत किया, अब पार्टी छोड़ रहे है। राहुल गाधी यह भी नही जानते है कि वरिष्ठ सदस्यो के साथ कैसे व्यवहार करना है। स्थिति को देखते हुए मेरे पास पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला करने के अलावा अलावा कोई विकल्प नही था।
काग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष
सीडब्लयूसी की बैठक मे इलेक्शन शेड्यूल की घोषणा
काग्रेस मे नए अध्यक्ष को लेकर चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। काग्रेस कार्यसमिति की बैठक मे लिए गए फैसले के अनुसार नए अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर होगा, 19 अक्टूबर को काउटिग होगी।
चुनावी शेड्यूल के मुताबिक, 22 सितबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, 24 सितबर तक नॉमिनेशन किया जा सकता है. 30 सितबर तक नामाकन पत्र वापस लिया जा सकता है। तय शेड्यूल के अनुसार 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …