एचएमएस 1357, बीएमएस 1276, एटक 922, इंटक 807, नोटा/सीटू 523 को मिली सदस्यता
बैकुण्ठपुर 28 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। श्रमिक संगठन के सदस्यता अभियान में एसईसीएल बैकुंठपुर पूरा क्षेत्र मिलाकर सबसे अधिक सदस्यता एचएमएस को मिली है वही दूसरे नंबर पर बीएमएस रहा है, एसईसीएल बैकुंठपुर अंतर्गत कटकोना, झिलिमिली, पांडवपारा, चरचा ईस्ट, चरचा वेस्ट, रीजनल हास्पिटल में कार्यरत कर्मचरियों ने श्रमिक संगठनों के सदस्ता अभियान में अपनी सदस्ता देकर उन्हें अपना मत दिया, बैकुंठपुर के अंतर्गत सभी क्षेत्र में कार्य कर्मचारियों ने एचएमएस, बीएमएस, एटक, इंटक इन चारों श्रमिक संगठनों को मिलाकर 4362 कर्मचारियों ने अपनी सदस्यता दी, वही नोटा/सीटू 523 ऐसे कर्मचारी रहे जिन्होंने अपनी सदस्यता इन्हें दी, पूरे क्षेत्र की बात की जाए तो सबसे ज्यादा सदस्यता को एचएमएस1 357, बीएमएस 1276, एटक 922 और इंटर 807 सदस्य मिली।
ज्ञात हो की हर वर्ष श्रमिक संगठन के द्वारा श्रमिको की सदस्ता अभियान होता है जिसमे श्रमिक संगठनो में सब से जादा सदस्ता अपने-अपने में करने की होड़ रहती है इस पर भी संगठन श्रमिक सदस्यता फार्म के सत्यापन के लिए जारी तीन दिवसीय प्रक्रिया की गई जिसके अनुसार 4362 सदस्ता श्रमिक संगठनों को मिली,सदस्यता सत्यापन को लेकर काफी गहमागहमी का माहौल रहा और सभी यूनियन के नेता अपनी सदस्य संख्या बढ़ाने के लिए मशक्कत करते दिखे। एसईसीएल झीलिमिली क्षेत्र में श्रमिक संगठनों के सदस्यता सत्यापन के लिए 26 अगस्त 2022 एवं 27 अगस्त 2022 तिथि निर्धारित थी। जो कर्मचारी सिक एवं लिव में थे उन कर्मचारियों के लिए अंतिम तिथि 5 सितम्बर 2022 को सदस्यता सत्यापन निर्धारित किया गया है। बता दें कि एसईसीएल झिलमिली क्षेत्र में पांच श्रमिक संगठन सक्रिय हैं। जिनमें से श्रमिक संगठन सीटू को छोड़कर बीएमएस, एटक, एचएमएस एवं इंटक श्रमिक संगठनों के सदस्यता राशि की कटौती एसईसीएल प्रबंधन द्वारा चेकअप सिस्टम के तहत की जाती है, जबकि सीटू यूनियन द्वारा अपने कामगार सदस्यों से सदस्यता राशि की नकद वसूली की जाती है। वर्तमान में सर्वाधिक सदस्य संख्या के साथ एचएमएस यूनियन झीलिमिली व कटकोना सहक्षेत्र में प्रथम स्थान पर रही।