अम्बिकापुर,28 अगस्त 2022 (घटती-घटना)।. महंगाई व गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। रविवार को हड़ताल का 7वां दिन है। अधिकारी कर्मचारियों के हड़ताल से शासकीय काम कार्य काफी प्रभावित हो रहे हैं। वहीं 29 अगस्त से मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल के समस्त नर्सिंग स्टाफ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आंदोलन का समर्थन करते हुए हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। आंदोलन पर जाने से पूर्व समस्त नर्सिंग स्टाफ ने हड़ताल पर जाने की लिखित जानकारी मेडिकल कॉलेज के डीन, एमएस व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दे दी है। सोमवार से नर्सिंग स्टाफों के हड़ताल पर चले जाने से मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था चरमराने की उम्मीद है। अस्पताल की आपातकालीन व्यवस्था विगड़ सकती है। वहीं अस्पताल प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाए जाने की बात कही जा रही है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …