- अम्बिकापुर-बनारस मार्ग पर आमने-सामने हुई भिड़ंत, ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से भिड़ गई थी बस,
वाड्रफनगर.,28 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। वाराणसी-अम्बिकापुर मार्ग पर रविवार को पीपराखांड़ के समीप बस और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दौरान यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। हादसे में बस में सवार 2 दर्जन महिला-पुरुष व बच्चे घायल हो गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल बभनी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस और 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया गया। घायलों में 7 की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे में अधिकांश घायल छत्तीसगढ़ के वाड्रफनगर क्षेत्र के हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह ग्यारह बजे पीपराखांड़ के समीप अम्बिकापुर से रेणुकूट की ओर आ रही निजी बस और फरूखाबाद से ओडिशा की ओर जा रही ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में बस में सवार दो दर्जन यात्री घायल हो गये। घायलों में 32 वर्षीय विनय कुमार निवासी कुंडी, 25 वर्षीय अंशु निवासी मिर्जापुर, 55 वर्षीय ओंकार तिवारी निवासी प्रतापपुर, 33 वीरेंद्र कुमार निवासी कुंडी, 25 वर्षीय सुनील कुमार निवासी कुंडी,
22 वर्षीय विजय कुमार, 45 वर्षीय सुरेश कुमार निवासी नधिरा, 30 वर्षीय लक्ष्मी निवासी वाड्रफनगर, 1 वर्षीय अंशी निवासी वाड्रफनगर, 22 वर्षीय गोविंदा निवासी पशुपतिपुर, 23 वर्षीय आकाश पटेल पशुपतिपुर, 45 वर्षीय चंपा देवी बीडर, 40 वर्षीय नागेश्वर निवासी वाड्रफनगर, 20 वर्षीय अंजू यादव निवासी रेनुसागर,65 वर्षीय रेखा शर्मा निवासी मिर्जापुर, 18 वर्षीय अरमान निवासी गोबरा, 60 वर्षीय कलावती निवासी सलवाही, 34 वर्षीय महेंद्र सलवाही, 25 वर्षीय अभिषेक कुमार निवासी भिंड, 35 वर्षीय शेफाली निवासी आरा, 25 वर्षीय शाहिद निवासी छत्तीसगढ़ रहे।
सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस और 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में लाया गया।