बैकुण्ठपुर/जनकपुर@एमपी के सिंह परिवार के 7 सदस्य रमदहा जलप्रपात में डूबे

Share

  • रमदहा जलप्रपात में दुःखद हादसा,7 डूबे,3 की मौत,3 लापता,रेस्क्यू जारी,1 युवती को सुरक्षित निकाला गया।
  • मुख्यमंत्री ने रमदहा जलप्रपात में हुए हादसे पर दुःख व्यक्त किया,कलेक्टर को दिए रेस्क्यू ऑपरेशन मॉनिटर करने के निर्देश।
  • रमदहा वॉटर फॉल में डूबे 3 लापता लोगों की तलाश जारी।

बैकुण्ठपुर/जनकपुर 28 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के विकासखंड भरतपुर के रमदहा जलप्रपात में 07 लोगों के डूबने की खबर मिली। सूचना मिलते ही कोटाडोल पुलिस घटनास्थल पहुंच गयी है। स्थानीय लोगों के अनुसार उनमें से एक युवती व एक युवक को बाहर निकाला गया है। जिसमें से युवक की मौत हो चुकी थी। पानी में लापता पांच अन्य की तलाश जारी रही। समाचार लिखे जाने तक प्रशासनिक पुष्टि व घटना की विस्तृत जानकारी नही मिल पाई थी।घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार सभी मध्यप्रदेश के बैढ़न निवासी हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमदहा जलप्रपात में हुए हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है साथ ही मुख्यमंत्री ने कोरिया कलेक्टर को रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि आज रमदहा जलप्रपात में बैकुंठपुर मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर में एक दुखद हादसा हुआ है, जिसमें मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के 7 लोग पानी में डूब गए, जिसमें से 4 को बाहर निकाल लिया गया है, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है, जिसमें से 3 की मृत्यु हो गयी है। एक की हालत अभी सही है। शेष 3 लोगों की तलाश जारी है। भरतपुर विकासखंड स्थित रमदहा जल प्रपात में दुःखद घटना की जानकारी मिलते ही जिला व स्थानीय प्रशासन अलर्ट हुआ व तत्काल बचाव कार्य प्रारंभ किए गए। प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और रेशक्यू कार्य जारी किया गया। बैकुंठपुर से नगरसेना की टीम रवाना की गई। जिले के भरतपुर विकास खण्ड में स्थित रमदहा वाटर फाल में रविवार को दुःखद हादसा हुआ। वाटर फॉल में नहाने उतरे 7 लोग गहरे पानी में डूब गए। ये सभी पिकनिक मनाने आए हुए थे। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल एक युवक व एक युवती को बाहर निकाल लिया गया है। जिसमें से युवक की मौत की ख़बर है। वहीं पानी में लापता अन्य की तलाश जारी है। ये सभी लोग मध्यप्रदेश सीधी çज़ले के बैढ़न से रविवार को भरतपुर विकास खंड अंतर्गत रमदहा वाटर फॉल पिकनिक मनाने आए हुये थे। नहाने के लिये वे पानी में उतरे थे। इसी दौरान सभी गहरे पानी में डूब गए। घटनास्थल में काफी संख्या में लोग जुट गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है इसके पहले भी यहां कई जानें जा चुकी है। यह जल प्रपात देखने में जरूर छोटा दिखता है लेकिन इसकी गहराई का अंदाजा यहां आने वाले लोग नहीं लगा पाते और इस प्रकार के हादसे का शिकार हो जाते हैं।समाचार लिखे जाने तक जो जानकारी प्राप्त हुई थी वो इस प्रकार है।
रमदहा जलप्रपात असुरक्षित भ्रमण के लिए डेंजर जोन भी घोषित है
उक्त वाटर फॉल में सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग द्वारा हिदायती, चेतावनी बोर्ड पहले से ही लगाया गया है। वाटर फॉल बहरासी वन परिक्षेत्र अंतर्गत आता है। रेंजर इंद्रभान पटेल ने बताया की वन विभाग की ओर से वहां पर असुरक्षित भ्रमण के लिए डेंजर जोन भी घोषित किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया की विभाग के कर्मचारियों द्वारा वाटर फॉल में पहले भी कई बार शराब पीकर उत्पात करने वालों को समझाईश दी जाती रही है।और डेंजर जोन क्षेत्र से अवगत कराया जाता रहा है। बहरहाल मध्य प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके थे।
डूबने वालों की जानकारी
1, श्वेता सिंह पिता कमलेश सिंह 22 निवासी – निगाही कॉलोनी
2, हिमांशु सिंह पिता कमलेश सिंह उम्र 18 वर्ष, निगाही कॉलोनी
3, श्रद्धा सिंह पिता कमलेश सिंह उम्र 14 साल
4, अभय सिंह पिता योगेंद्र सिंह उम्र 22 वर्ष जयंत कॉलोनी
5, ऋषभ सिंह पिता अनिल सिंह उम्र 24 साल निवासी, माजन मोड़
बचाया गया
6, सुरेखा सिंह पति ऋषभ सिंह 22 साल माजन मोड़
मौत हो गई
7, रत्नेश सिंह पिता योगेंद्र सिंह 26 साल जयंत कॉलोनी
ग्रामीण ने बताया गया कि हम लोग यह मंदिर निर्माण के काम मे आये थे 10 से 15 लोग लगभग यहा आये थे पहले नहाये फिर खाना खा कर नहाने गये जहाँ कुछ देर बाद बचाव बचाव की आवाज आने लगी तभी हम लोग दौरे बचने के लिए ग्रामीण शिव कुमार के द्वारा बताया गया कि हम लोग कम करने गए थे जहाँ देखे की झरने के नीचे कुछ लोग दुब रहे थे जिसे बचने के लिए दोड़े पर नहीं बचा पाए।
शिव कुमार,गुलशन कुमार ग्रामीण
सरपंच ने आरोप लगाया गया कि प्रशासन द्वारा यह सुरक्षा व्यवस्था की कोई भी व्यवस्था नही की गई है जिससे इस प्रकार की घटना आज फिर घटी है।
पूर्व सरपंच


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply