बैकुण्ठपुर@37 वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक के लिए आयोजन

Share

बैकुण्ठपुर 27 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। राज्य शासन के मनसा रूप एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरिया डॉ रामेश्वर शर्मा के निर्देशन व जिला नोडल अधिकारी अंधत्व निवारण डॉ आरएस सेगर सहायक नोडल अधिकारी अंधत्व निवारण एस एस मरावी के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना जिला कोरिया में 25 अगस्त को 37 वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेंद्र पैकरा के द्वारा चिकित्सालय में उपस्थित समस्त स्टॉप के समक्ष कीया गया, इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में पदस्थ स्टाफ नर्स कांछि संतोष साहू, बीडीएम ताज मोहम्मद व अनुराग मिश्रा के द्वारा नेत्रदान घोषणा पत्र भरकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में पदस्थ नेत्र सहायक अधिकारी वीरेंद्र कुमार साहू को सौंपा गया, इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में पदस्थ नेत्र सहायक अधिकारी वीरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि प्रतिवर्ष 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन किया जाता है इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में नेत्रदान के प्रति जागरूकता लाना है, एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो दृष्टिहीन व्यक्तियों को नेत्र ज्योति प्रदान की जा सकती है, मानव का नेत्र मृत्यु के 6 घंटे तक जीवित रहते हैं अतः जिनको भी नेत्रदान करना है वह अपने सगे संबंधियों एवं घर के सदस्यों को जानकारी दे देना चाहिए ताकि मृत्यु पश्चात निकटतम स्वास्थ्य संस्था से संपर्क करके उनके परिजन नेत्रदान कर सकें निकटतम स्वास्थ्य संस्था से डॉक्टर एवं उनकी टीम घर पर ही उनके नेत्र को संग्रहण करने हेतु पहुंच जाएंगे कुछ दिन पूर्व विश्व अंगदान दिवस के अवसर पर सत्येंद्र कुमार सिंह जी के द्वारा नेत्रदान घोषणा पत्र भरकर प्रदान की गई थी की गई थी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply