कोरबा , 27 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्ड एवं बस्तियों में पहुंचकर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कैंपेन का सघन निरीक्षण किया। आम नागरिकों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्होंने अधिकारियों व वैक्सीनेशन कार्य में संलग्न टीम सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक घर में पहुंचे, कोई घर छूटने न पाए, लोगों से वैक्सीनेशन की जानकारी लें तथा शेष बचे हुए लोगों को पात्रतानुसार वैक्सीन लगाते हुए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें। कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन एवं निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय की देखरेख में 22 अगस्त से नगर निगम क्षेत्र कोरबा क्षेत्र के सभी वार्ड एवं बस्तियों में वैक्सीनेशन का महा अभियान संचालित किया जा रहा है ढ्ढ यहॉं उल्लेखनीय है कि निगम क्षेत्र के सभी 67 वार्डो में एक साथ 134 टीमों के माध्यम से वैक्सीनेशन का यह कैम्पेन चलाया जा रहा है, टीम में शामिल नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व मितानिनों ने घर-घर पहुंचकर वैक्सीनेशन कार्य सम्पन्न कराया। आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने निगम के वार्ड क्र. 19, 20,21, 22 तथा कोसाबाड़ी, पं.रविशंकर शुक्ल जोन के अन्य वार्डो एवं बस्तियों में भ्रमण कर वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लिया, आम लोगों को वैक्सीन की पात्रतानुसार खुराके लगवाने हेतु प्रोत्साहित करते हुए वैक्सीनेशन लक्ष्य प्राप्त करने के संबंध में अधिकारियों का आवश्यक मार्गदर्शन किया।
Check Also
बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …