सूरजपुर , 26 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। जिले के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर अपनी मूल मांग केंद्र के समान 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देय तिथि से बकाया ऐरियर्स सहित भुगतान करने एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता प्रदान करने की मांगों को लेकर पांचवें दिन भी अनिश्चितकालीन कलम बंद काम बंद कर हड़ताल पर डटे हैं।
जिला संयोजक अनिल मिश्रा ने बताया कि हमने पहले चरणबद्ध आंदोलन कर सरकार तक अपनी बातें पहुँचाई हैं। 25 अगस्त को पूरे प्रदेश में कर्मचारियों ने न्याय महारैली रैली भी निकालकर सरकार से न्याय की गोहार लगाई लेकिन सरकार के कानों में अभी तक जूं भी नहीं रेंगी।जिससे दिन ब दिन कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा हैं।आज प्रांतीय निकाय के निर्णयानुसार पूरे प्रदेश में सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया।उसी तारतम्य में भटगांव विधायक माननीय पारसनाथ राजवाड़े जी को भी ज्ञापन देकर अपनी मांगों से अवगत कराया।माननीय विधायक जी ने मुख्यमंत्री जी से चर्चा करने की बात कही है।जिले के समस्त विकासखण्डों में ब्लॉक संयोजकों के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन आंदोलन अनवरत जारी है । आज के आंदोलन में फेडरेशन से सम्बद्ध समस्त संगठनों के जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी सहित हजारों साथी शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …