Breaking News

बिलासपुर@ऐतिहासिक मूर्ति की हुई चोरी

Share

पुजारी को बधक बनाकर हथियार बद युवको ने दिया अजाम,पुलिस ने इलाके मे की नाकेबदी
बिलासपुर, 26 अगस्त 2022।
मस्तुरी क्षेत्र के भवर गणेश मदिर से गरुण देव की प्रतिमा को हथियारबद युवक ले भागे. आरोपियो ने मदिर के पुजारी को बधक बनाकर घटना को अजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुचकर पुजारी से पूछताछ कर आरोपियो की पतासाजी की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 2 बजे मस्तूरी क्षेत्र के (इटवा) पाली के भवर गणेश मदिर मे 3-4 अज्ञात युवक पहुचे. पुजारी को बधक बनाकर गरुण देव की ऐतिहासिक प्रतिमा अपने साथ लेकर भागे निकले. घटना की सूचना पाते ही बड़ी सख्या मे पुलिस बल डॉग स्मड के साथ पाली पहुचकर चोरो की तलाश शुरू कर दी. इसके साथ ही बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर भी मौके पर पहुची, मदिर के पुजारी से पूछताछ करने के बाद जाच के लिए जरूरी निर्देश दिए. बात दे कि मस्तूरी क्षेत्र के मल्हार ऐतिहासिक डिडेश्वरी माता की प्रतिमा भी कभी कुछ वर्ष पूर्व अज्ञात चोरो ने चोरी कर ली थी. तब इस मामले को लेकर काफी हगामा बरपा था। पुलिस ने अथक प्रयास कर उत्तर प्रदेश से प्रतिमा को बरामद कर आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई थी।


Share

Check Also

कोरबा@नगरनिगम आयुक्त ने प्रगतिशील कार्यों के गुणवत्ता का निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश

Share कोरबा,06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने दर्री जोनांतर्गत स्थित प्रधानमंत्री आवास …

Leave a Reply