कोरबा@पुलिस अधीक्षक ने डायल 112 के कर्मचारियों की मीटिंग में रिस्पांस टाइम कम से कम रखने की दी हिदायत

Share

कोरबा, 26 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा डायल 112 के कर्मचारियों का रक्षित केंद्र परिसर में मीटिंग लिया गया ।मीटिंग के दौरान संतोष सिंह ने डायल 112 के कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने की समझाइश दी गई । संतोष सिंह ने कहा कि इवेंट मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों की मदद किया जाना चाहिए एवं रिस्पांस टाइम को कम से कम रखने का प्रयास करना चाहिए । छोटी से छोटी घटना को भी गंभीर घटना मानकर घटनास्थल पर तत्काल पहुंचना चाहिए द्ब मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए घायल एवं पीडç¸तों को अविलंब सहायता प्रदान करें । संतोष सिंह द्वारा अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कृत किए जाने की भी घोषणा की गई । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा , रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा , डायल 112 के प्रभारी सउनि रूबेन कुजूर सहित डायल 112 सेवा प्रदाता कंपनी के ड्राइवर अधिकारी सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply