नई दिल्ली, 26 अगस्त 2022। इटली का एक शख्स एक साथ मकीपॉक्स, कोरोना सक्रमण और एचआईवी से सक्रमित पाया गया है. दावा है कि यह दुनिया का पहला ऐसा मामला है, जिसमे तीनो रोगो के वायरस एक साथ एक ही व्यक्ति मे पाए गए है. वैज्ञानिको के मुताबिक, अभी यह पता नही चल सका है कि इसके शरीर पर दूरगामी असर क्या होगे, पर ऐसा होना प्रतिरक्षा तत्र को पूरी तरह नष्ट कर देने जैसा है.
कैटेनिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओ का यह अध्ययन जर्नल ऑफ इन्फेक्शन मे प्रकाशित हुआ है. इसके मुताबिक, 36 वर्षीय युवक कुछ समय पहले स्पेन की यात्रा पर गया था. वहा वह 16 से 20 जून तक रहा. वापस आने पर स्वास्थ्य सबधित कई दिक्कते हुई. नौ दिन बाद उसे बुखार, गले मे खराश, सिरदर्द जैसे लक्षण दिखाई दिए. जाच मे कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. तीन दिन बाद हाथ मे दाने दिखाई देने लगे और धीरे-धीरे पूरे शरीर पर फैल गए. उसे कैटेनिया शहर के अस्पताल मे भर्ती कराया, जहा वह मकीपॉक्स से सक्रमित पाया गया..
उस व्यक्ति के कुछ दिन पहले ही एचआईवी से पीडि़त होने का पता चला था.
क्या है कारण
मरीज को तीनो ही बीमारिया स्पेन जाने के बाद हुई, जहा उसने कई पुरुषो के साथ असुरक्षित सबध बनाए. यूरोप मे मकीपॉक्स के ज्यादातर मामले इसी वजह से दर्ज किए गए है.
क्या हुआ बीमारियो का क्या असर ?
शोधकर्ताओ के मुताबिक, एचआईवी प्रतिरक्षा तत्र को ध्वस्त कर देता है.
अगर इसके बीच कोरोना और मकीपॉक्स का सक्रमण भी हो जाए तो समस्या काफी बढ़ जाती है.
एचआईवी के मरीज को मकीपॉक्स आसानी से सक्रमित कर सकता है.
