बैकुण्ठपुर@लांस नायक महेश मिश्रा की हायर सेकेंडरी स्कूल बेलबहरा में चली 3 घंटे यातायात की पाठशाला

Share

बैकुण्ठपुर 26 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के आदेशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलबहरा के छात्रों को घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़¸न, साइबर अपराध, पॉक्सो, गुड टच बैड के साथ यातायात नियमों, संकेतों एवं चिन्हों की विस्तृत जानकारी जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में पदस्थ लांस नायक महेश मिश्रा ने प्रदान की।
श्री मिश्रा ने यातायात नियमों, संकेतों एवं चिन्हों की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि यातायात एक ऐसा विषय वस्तु है जिससे कोई भी व्यक्ति अछूता नहीं है, चाहे कोई कितना भी पढ़ा लिखा हो अनपढ़ हो, रोजगार पर हो या बेरोजगार हो, व्यापारी या श्रमिक हो सभी को अपने जीवन निर्वहन के दौरान यातायात से होकर गुजरना होता है इस दौरान इन नियमों की जानकारी के अभाव में दुर्घटनाएं घटित होती हैं इन दुर्घटनाओं से बचाव हेतु चौराहा पार करने का नियम, ट्रैफिक सिग्नल लाइट, हाथों के संकेतों के माध्यम से यातायात व्यवस्था का संचालन, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चलना, वाहन चलाते समय मादक द्रव्यों का सेवन ना करना, तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन ना चलाना, प्रेशर हार्न का उपयोग ना करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, जेब्रा क्रॉसिंग, गुड सेमेरिटन, लाइसेंस बनवाने के नियम, दुर्घटना के कारण व दुर्घटना घटित होने पर चालक के कर्तव्य, सड़क पर वाहन चलाने की सही तरीका, मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराएं व उसमें निर्धारित जुर्माने की राशि के साथ यातायात के अनिवार्य, चेतावनी व सूचनात्मक संकेतों से संबंधित जानकारी प्रदान की एवं कार्यक्रम के दौरान पूछे गए सवालों का सही जवाब देने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया साथ ही जीवन में यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। उक्त जागरूकता अभियान के दौरान संस्था के प्राचार्य बलराज पाल, विद्यालयीन स्टाफ व्याख्याता माता प्रसाद द्विवेदी, डी. आर. राठौर ,कमलेश पांडेय, जयप्रकाश तिवारी, श्रीमती सुधा शुक्ला, पुष्पांजलि नामदेव, निर्मला अग्रवाल, शोभा जायसवाल, सुषमा टोप्पो, नेहा सिंह, सुनीता मिश्रा, सेवानिवृत्त शिक्षक आर.सी. राजवाड़े सहित काफी संख्या में विद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Share

Check Also

जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप

Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …

Leave a Reply