Breaking News

हैदराबाद@बीजेपी विधायक पर 101 केस दर्ज,विवादो से रहा गहरा नाता

Share


हैदराबाद, 26 अगस्त 2022। विधायक टी राजा सिह को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बार उन्हे पीडी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले उन्हे पैगबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने के लिए गिरफ्तार किया गया था. हैदराबाद पुलिस ने कहा कि टी राजा के खिलाफ दर्ज 101 आपराधिक मामलो मे से वह 18 साप्रदायिक अपराधो मे शामिल है. विधायक को सेट्रल जेल चेरियापल्ली मे रखा गया है. तेलगाना मे विवादित बयान को लेकर टी राजा सिह का विरोध हो रहा है.
तेलगाना की राजनीति मे राजा सिह एक जाना-माना नाम है. उन्होने एक नगरसेवक के रूप मे शुरुआत की और भाजपा विधायक दल के नेता बने और शुरू से ही विवादो का केद्र रहे. इसका प्रमाण इस बात से मिलता है कि पिछले 18 साल मे उनके खिलाफ कुल 101 मामले दर्ज किए गए है, जिनमे धार्मिक घृणा के 18 मामले शामिल है.
2018 के चुनावो मे गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के लिए चुनाव लड़ने पर उनके खिलाफ 43 आपराधिक मामले थे. इनमे से कई मामलो को हाल ही मे खारिज कर दिया गया है. राजा सिह के राजनीतिक करियर की शुरुआत तेलुगु देशम पार्टी से हुई थी.
उन्होने मगलहट डिवीजन से टीडीपी पार्षद के रूप मे 2009 जीएचएमसी चुनाव जीता. 2014 के आम चुनावो मे, उन्होने गोशामहल से भाजपा उम्मीदवार के रूप मे चुनाव लड़ा. राजा सिह एकमात्र विधायक है, जो पिछले चुनाव मे भाजपा से राज्य मे जीते थे.
नगर सेवक रहते हुए राजा सिह धार्मिक गतिविधियो मे सक्रिय रूप से भाग लेकर युवाओ का दिल जीतने मे सफल रहे. 2010 से वे हर साल श्री राम शोभायात्रा का आयोजन करते आ रहे है. जैसे-जैसे यह यात्रा शहर के अन्य हिस्सो मे फैली, इसे एक वर्ग मे प्रमुखता मिली.
विधायक चुने जाने के बाद ऊपरी धूलपेट के गगाबावली मे 150 फीट ऊची पहाड़ी पर अजनेस्वामी की 51 फीट ऊची प्रतिमा स्थापित की गई. इसका नाम आकाशपुरी हनुमान मदिर रखा गया. गौशालाओ की भी स्थापना की गई. उनके खिलाफ गायो की आवाजाही मे बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है.
राज सिह का परिवार मूल रूप से कारवा अमलापुर मे रहता था. जैसा कि खुफिया एजेसियो ने चेतावनी दी थी कि उनके जीवन को खतरा है, निवास को मगलहाट मे स्थानातरित कर दिया गया था. पहले वह ऊपरी धूलपेट के दिलावरगज मे किराए के मकान मे रहता था. कुछ साल पहले उन्होने धूलपेटी मे जॉली हनुमान मदिर के पास आरामघर कॉलोनी मे अपना घर बनाया था.


Share

Check Also

अम्बिकापुर @ कलम बंद का सातवां दिन @ खुला पत्र @देश का चौथा स्तंभ को बचाए कौन?

Share @ बचा लो चौथे स्तंभ को अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है…जिम्मेदार लोगों से …

Leave a Reply

error: Content is protected !!