माता रानी के दर्शन कर देश प्रदेश के खुशहाल होने एवं छग मुख्यमंत्री के स्वस्थ एवं दीर्घायु रहने हेतु कि कामना
बैकुण्ठपुर 26 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में गंगा नदी के तट पर विराजमान आदिशक्ति माता विंध्यवासिनी मां काली और माता अष्टभुजा के त्रिकोण दर्शन करने के लिए बीते दिवस छत्तीसगढ़ के खाद्य प्रसंस्करण एवं सांस्कृतिक मंत्री अमरजीत भगत परिवार सहित मंदिर प्रांगण में चल रहे मातारानी के भव्य जन्म उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वहां पहुंचे थे, जिसमें देश प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना करते हुए माता रानी से छग के मुख्यमंत्री के स्वस्थ रहने और दीर्घायु होने कि कामना की, सनद रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्म के दिन अपने समर्थकों के साथ खाद्य मंत्री अमरजीत भगत पहुंचे मंदिर प्रांगण में ही स्थानीय लोगों ने भेंट मुलाकात कर हालचाल जाना एवं देश प्रदेश की समृद्धि की कामना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के खाद्य प्रसंस्करण एवं सांस्कृतिक मंत्री अमरजीत भगत बीते दिवस रायपुर से हवाई मार्ग से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर पहुंचे थे बताया जाता है कि मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी मंदिर में चल रहे एक कार्यक्रम में उन्हें बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था इस दौरान क्षेत्रीय विधायक भी मौजूद थे मंदिर प्रांगण में अपने उद्बोधन में श्री भगत ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मिर्जापुर के इस पावन धारा पर विंध्य पर्वत पर बसी मां विंध्यवासिनी के दरबार में मुझे आने का अवसर प्रदान किया है मां विंध्यवासिनी की महिमा अपरम्पार है सच्चे मन से किए गए दर्शन मात्र से भक्तों के सारे कष्ट मिट जाते हैं और उन्हें परम शांति की अनुभूति होती है लौकिक और अलौकिक दोनों लोकों का सुख मिल जाता हैं आदिशक्ति मा विंध्यवासिनी अपने भक्तों को लक्ष्मी के रूप में दर्शन देती हैं तो वही पूरे क्षेत्र में अलग-अलग कोणों पर सुर का वध करने के वाली माता काली कंस के हांथ से छूटकर महामाया अष्टभुजा माता सरस्वती के रूप में त्रिकोण पथ पर विराजमान हैं श्री भगत ने अपने उद्बोधन में कहा कि इनकी महिमा का धर्म ग्रंथों में तो उल्लेख मिलता ही है साथ ही श्रद्धालु की मां के इस स्वरूप को बनते हैं कहते हैं कि इस द्वार से कोई खाली हाथ नहीं गया है इसी उम्मीद से मैं भी मां के इस दरबार में अर्जी दाखिल करने आया हूं। अपने अल्प समय के इस कार्यक्रम में मंत्री ने मिर्जापुर स्थित अष्टभुजा विश्राम गृह में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की संगठन चुनाव पर बड़े विस्तार से चर्चा की कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करने के लिए कई टिप्स दिए अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने का आह्वान किया, पिछले विधानसभा चुनाव में मंत्री अमरजीत भगत इस पूरे इलाके के प्रभारी रहे हैं जिनका संपर्क कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से डायरेक्ट रहा है सड़क मार्ग से अंबिकापुर वापस जाने के दौरान राबर्ट्सगंज ओबरा चोपन बभनी सहित अन्य स्थानों पर कार्यकर्ताओं से रूबरू होने उनके घरों में पहुंचकर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए कमर कस लेने का आग्रह किया एवं उत्साह का सृजन किया है। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश से उनके उक्त भव्य कार्यक्रम में उनके साथ निजी सचिव शिवपूजन अग्रहरी, राजेश वर्मा, प्रमोद सिंह, राजेश्वर श्रीवास्तव, निलज त्रिपाठी, शोएब अख्तर, संदीप जयसवाल, अमर शर्मा, नितिन देवांगन सहित दर्जनों लोग मंत्री श्री भगत के साथ माता रानी के दर्शन के लिए पहुंचे थे।