अम्बिकापुर@वीरभद्र सिंह मामले में परिजनों की मंशानुरूप जांच होःअमित जोगी

Share

अम्बिकापुर, 26 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत लूंड्रा के उपाध्यक्ष स्व. वीरभद्र सिंह देव (सचिन बाबा) के चंदनपान कार्यक्रम में धौरपुर पैलेस पहुंचे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अमित जोगी ने परिजनों से भेंट के दौरान पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। जोगी ने मृतक के पिता सोमेश्वर प्रताप सिंह देव समेत परिजनों का ढाढ़स बंधाते हुए सचिन बाबा के मृत्यु की जांच की मांग पर अपनी तरफ से हरसंभव कोशिश का वचन दिया। सचिन बाबा का शव बेलगहना के समीप 12 अगस्त को पाया गया था, ज्ञात हो कि वे 11 अगस्त को अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस से अंबिकापुर आ रहे थे। परिजनों से ढाई घंटे की लंबी चर्चा के पश्चात् श्री जोगी ने परिजनों की मांग को जरूरत पड़ने पर विधानसभा में और विधानसभा के बाहर भी आवाज उठाने की बात कही। जोगी के मुताबिक जांच में गत वर्ष की घटना (रामानुजगंज विधायक वृहस्पति सिंह विवाद) को भी शामिल किया जाना चाहिए और उस घटना की प्रमाणिकता की भी जांच होनी चाहिए। जोगी रायपुर पहुंच कर जिम्मेदार जनों (छत्तीसगढ़ सरकार और पुलिस) का ध्यान आकृष्ट कराएंगे और परिजनों की मंशानुरूप जांच की मांग करेंगे।स्व. वीरभद्र सिंह (सचिन बाबा) के परिजनों की मंशा या तो सीबीआई जांच या फिर उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश की अगुवाई में न्यायिक जांच है।
परिजनों में सोमेश्वर प्रताप सिंह, रामेश्वर प्रताप सिंह, नर्मदेश्वर प्रताप सिंह, मार्तण्ड प्रताप सिंह व राजेश सिंह सिसोदिया (नंगे पांव) थे। अमित जोगी के साथ संभाग के जकांछ नेताद्वय अतुल सिंह, सुखू यादव, शिवचरण पांडेय, आलोक शुक्ला व पेंड्रा से सरदार बलजीत सिंह व लॉजर जॉन धौरपुर पैलेस गये थे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply